15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‍BPSC शिक्षक भर्ती: रिजल्ट जारी होने के बाद सफल उम्मीदवारों को जिला आवंटित, इस आधार पर पोस्टिंग, देखें सूची

BPSC Teacher Vacancy: बिहार में शिक्षकों की दूसरे फेज की बहाली हो रही है. परीक्षा के बाद माध्यमिक विद्यालय के परिणाम की घोषणा की गई है. इसके बाद अब सफल उम्मीदवारों को जिला आवंटित किया जा रहा है. इसको लेकर बिहार लोग सेवा आयोग ने सूची जारी की है.

BPSC Teacher Vacancy: बिहार में शिक्षकों की दूसरे फेज की बहाली हो रही है. परीक्षा के परिणाम की घोषणा की गई है. इसके बाद सफल उम्मीदवारों को जिला आवंटित हुआ है. बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से नोटिस जारी किया गया है. इसमें कहा गया गया है कि शनिवार को प्रकाशित माध्यमिक विद्यालय यानि वर्ग नौ से दस के परीक्षाफल के आधार पर म्यूजिक विषय के अंतर्गत सफल उम्मीदवारों को जिला आवंटित किया गया है. रिजल्ट के बाद सफल अभ्यर्थियों के जिला की लिस्ट जारी हुई है. वहीं, इसका आधार उम्मीदवारों के द्वारा ऑनलाइन आवेदन में भरी गई पसंद है.

सफल अभ्यर्थी ऐसे कर सकते हैं सूची..

बिहार लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://www.bpsc.bih.nic.in/ पर रिजल्ट को चेक किया जा सकता है. इसी लिंक पर क्लिक करने के बाद जिलों की सूची को अभ्यर्थी चेक कर सकते हैं. ‍जिला आवंटन की सूची को बीपीएससी ने पीडीएफ के तौर पर शेयर किया है. यह पीडीएफ आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है. इस पीडीएफ में सफल उम्मीदवार अपने रोल नंबर के जरिए अपने जिले को देख सकते हैं. बिहार लोक सेवा आयोग ने अभ्यर्थियों को उनके चयन के आधार पर जिला आवंटित किया है. ऑनलाइन आवेदन करने के दौरान अभ्यर्थियों को जिला का चयन का ऑप्शन दिया गया था. इसके बाद अब रिजल्ट के जारी होने के बाद सफल परीक्षार्थियों के जिला की सूची को सार्वजनिक कर दिया है. अन्य अपडेट के लिए अभ्यर्थियों को बिहार लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर नजर बनाए रखने की सलाह दी जा रही है.

Also Read: बिहार में कोरोना को लेकर अलर्ट, मरीज मिलने से बढ़ी चिंता, जानिए नए सब- वेरिएंट जेएन. एक के ये लक्षण
सूची में संशोधन संभव

जिलों की सूचि को सार्वजनिक करने के साथ ही बीपीएससी की ओर से कहा गया है कि जिला आवंटन की सूची को अगर लिखने के दौरान कोई गलती हुई होगी, तो इसमें संशोधन किया जा सकता है. बता दें कि बीपीएससी ने शनिवार को मध्य विद्यालय के चार और माध्यमिक विद्यालय के पांच विषयों के परीक्षा परिणाम को जारी किया था. शुक्रवार की रात से बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से रिजल्ट को प्रकाशित किया जा रहा है. रिजल्ट के प्रकाशन के बाद 26 दिसंबर से काउंसलिंग होने जा रही है. ज्ञात हो कि दूसरे चरण में एक लाख 22 हजार पदों के लिए भर्ती ली जा रही है. इसमें प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक के शिक्षकों का चयन किया जा रहा है. वहीं, पहले फेज की भर्ती के बाद रैंडमाइजेशन के आधार पर स्कूलों में शिक्षकों की पोस्टिंग हुई थी. पहले चरण की बहाली के बाद शिक्षकों ने स्कूल में पढ़ाना भी शुरू कर दिया है. वहीं, अब दूसरे चरण की बहाली के बाद भी जल्द ही स्कूलों में शिक्षक पढ़ाने वाले है.

Also Read: Christmas 2023: बिहार में क्रिसमस की तैयारी में जुटे लोग, चर्च में सज रही गौशाला, जानिए कारण
कई शिक्षकों ने नहीं किया था स्कूल ज्वाइन

वहीं, पहले चरण की बहाली के बाद कई शिक्षकों के इस्तीफा देने की खबर भी सामने आई. राज्य के बाहर से भी बिहार में शिक्षकों की बहाली हुई है. वहीं, कई इस्तीफा देने वाले शिक्षकों ने दलील दी है कि उनका घर दूर है और उन्हें छुट्टियां कम मिल रही है. इस कारण उन्हें घर जाने में परेशानी होगी. इस वजह से उन्होंने अपना इस्तीफा दिया. वहीं, दरभंगा मे एक महिला शिक्षक ने इसलिए इस्तीफा दे दिया था कि उनके दोनों बच्चे छोटे है और वह स्कूल में पढ़ते है. इस कारण उन्हें दूर नौकरी करने में परेशानी होगी . इसलिए उन्होंने इस्तीफा देने का फैसला लिया था. दूसरी ओर कई शिक्षक ऐसे थे, जिन्होंने स्कूलों को ज्वाइन ही नहीं किया. इस कारण बीपीएससी ने यह मान लिया कि यह नौकरी लेने के लिए इच्छुक नहीं है. ऐसे टीचरों को सात दिसंबर तक स्कूल में अपने यागदान देने का समय दिया गया था. वहीं, कई शिक्षकों ने सात दिसंबर तक स्कूल में अपना योगदान नहीं दिया था.

Also Read: बिहार: आरा में डबल मर्डर से मचा हड़कंप, भोज के दौरान हत्या, मुजफ्फरपुर में चाचा ने भतीजे को मारी गोली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें