13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BPSC Tre 2: दूसरे की जगह शिक्षक परीक्षा देते पकड़ाए 8 मुन्ना भाई, फर्जीवाड़ा पकड़ने में बायोमेट्रिक हुआ फेल

BPSC Tre 2: बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा में दूसरे की जगह परीक्षा देने आए 8 मुन्नाभाई को पुलिस ने सेंटरों पर से गिरफ्तार किया है. दरभंगा में सबसे अधिक 4 अभ्यर्थियों को पकड़ा गया जो फर्जी तरीके से सेंटर में प्रवेश कर चुके थे. जानिए..

BPSC Tre 2: बिहार में BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा के दूसरे फेज का आयोजन कर रहा है. रविवार को मध्य विद्यालय शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में दूसरे की जगह परीक्षा देते सात मुन्ना भाई पकड़े गये. इनमें दरभंगा में चार और नवादा जिले के परीक्षा केंद्रों से तीन व औरंगाबाद के परीक्षा केंद्र से एक फर्जी अभ्यर्थी को पकड़ा गया. परीक्षार्थियों का फेशियल रिकॉग्निशन और फिंगरप्रिंट स्कैनिंग के दौरान कुल नौ मामले सामने आये जिनमें से पूरी तरह से पुष्ट सात को परीक्षा केंद्र प्रशासन ने पकड़ लिया और उन पर कार्रवाई की गयी. संदिग्ध दो मामलों में भी तहकीकात की जा रही है. वर्ग छह से आठ के अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत और उर्दू विषय के शिक्षकों की नियुक्ति के लिए रविवार को एकल पाली में पटना के छह परीक्षा केंद्रों समेत प्रदेश के 28 जिलों के 151 परीक्षा केंद्रो पर यह परीक्षा हुई. इसमें 85 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए जो कुल आवेदकों का 87 फीसदी रहा.

नवादा में धराए मुन्नालाल

बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा के तीसरे देन नवादा जिले के दो केंद्रों पर परीक्षा हुई. परीक्षा शांतिपूर्ण, कदाचारमुक्त माहौल में संपन्न हुई. रविवार को हुई परीक्षा में तीन फर्जी परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र से पकड़ा गया. जिसे विधि-सम्मत कार्रवाई करने के लिए नगर थाना नवादा भेजा गया. फर्जी परीक्षार्थियों में दो केएलएस काॅलेज नवादा से मोनू कुमार और दीपक कुमार व एक फर्जी परीक्षार्थी को ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल से मुकूल कुमार को नगर थाना भेजा गया. परीक्षा केंद्रों पर कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराने के लिए चार स्तरीय दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, जैमर, सीसीटीवी, वीडियोग्राफी आदि लगाया गया था. अध्यापक प्रतियोगिता परीक्षा में दो केंदों पर आयोजित हुई, इसमें 1023 अभ्यर्थियों में से 945 परीक्षार्थी उपस्थित हुए और 78 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. कुल 92 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित रहे.

Also Read: बिहार में पाकिस्तानी फंडिंग का नेटवर्क खंगाल रही पुलिस, भारत में 100 करोड़ से अधिक का हो चुका है ट्रांजेक्शन..
दरभंगा में दूसरे के बदले परीक्षा देते फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गये

दरभंगा में बीपीएससी की शिक्षक भर्ती परीक्षा में तीसरे दिन भी दूसरे के बदले परीक्षा देते फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गये. रविवार को 15 केंद्रों में से चार परीक्षा केंद्रों शफी मुस्लिम उच्च विद्यालय, जिला स्कूल, एमएल एकेडमी एवं मारवाड़ी कॉलेज परीक्षा केंद्र से चार फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गये. केंद्र अधीक्षक के स्तर से संबंधित थाना में प्राथमिक दर्ज कराये जाने की तैयारी चल रही थी. शेष 11 परीक्षा केंद्र पर इस तरह की गड़बड़ी नहीं मिली. आज की परीक्षा स्वच्छ, निष्पक्ष वं कदाचारमुक्त वातावरण में शांतिपूर्वक संपन्न हो गयी. बता दें कि आठ दिसंबर से आयोजित पांच दिवसीय परीक्षा में अब तक जिला के अलग-अलग केंद्रों पर आठ परीक्षार्थी फर्जी तरीके से परीक्षा देते पकड़े जा चुके हैं. इसमें जिला स्कूल परीक्षा केंद्र से दो व राज हाइ स्कूल से दो, जबकि शफी मुस्लिम उच्च विद्यालय, मारवाड़ी कॉलेज, एमएल एकेडमी एवं एमएलएसएम कॉलेज परीक्षा केंद्र से एक-एक फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गये हैं. अब बीपीएससी की शिक्षक भर्ती परीक्षा 14 एवं 15 दिसंबर को होनी है.

बायोमेट्रिक से भी पकड़ में नहीं आ रहे थे फर्जी छात्र

बता दें कि बीपीएससी द्वारा आयोजित पांच दिवसीय अध्यापक भर्ती परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में हो रही है. इसके अतिरिक्त वीडियो ग्राफी भी करायी जा रही है. एंड्राइड मोबाइल फंक्शन को रोकने के लिए सभी परीक्षा केंद्रो पर जैमर लगा हुआ है. परीक्षा केंद्रों के मुख्य द्वार पर परीक्षार्थियों को गहन जांच के उपरांत ही प्रवेश दिया जा रहा है, इसके बावजूद अब तक लगातार तीन दिनों की परीक्षा में आठ फर्जी छात्र परीक्षा देते पकड़े गये हैं. केंद्र अधीक्षक द्वारा मुख्य सहायक परीक्षा नियंत्रक सह एडीएम राजेश झा राजा को उपलब्ध कराए गए आवेदन में कहा गया है कि बायोमेट्रिक स्कैनिंग एवं गहन जांच के उपरांत ही परीक्षार्थियों को प्रवेश मिला था, लेकिन कुछ परीक्षार्थियों पर शक होने पर पुन: बायोमेट्रिक स्कैनिंग करायी गयी. इसके बावजूद पकड़ में नहीं आ रहे थे. सख्ती से पूछताछ में फर्जी परीक्षार्थी परीक्षा कक्ष में परीक्षा देते पकड़े गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें