17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sarkari Naukri: BPSC इस साल 2.68 लाख पदों पर करेगा नियुक्ति, पढ़ें पूरी डिटेल्स

बीपीएससी 57 परीक्षाओं के माध्यम से इस वर्ष 45896 रिक्तियों पर नियुक्ति करेगा. सरकार ने 2.22 लाख शिक्षकों की रिक्तियों को भी बीपीएससी की परीक्षा से भरने की घोषणा की है. ऐसे में यदि इन्हें भी शामिल कर लें, तो इस साल बीपीएससी द्वारा की जाने वाली नियुक्तियों की संख्या 2.68 लाख हो जायेगी.

बीपीएससी 57 परीक्षाओं के माध्यम से इस वर्ष 45896 रिक्तियों पर नियुक्ति करेगा. आयोग ने अपने संशोधित एग्जाम कैलेंडर में इनका उल्लेख किया है. नये एग्जाम कैलेंडर में 69वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा समेत चार नयी परीक्षाओं का जिक्र है. इनमें अभिलेखागार निदेशक, व्याख्याता सेरेमिक इंजीनियरिंग और व्याख्याता प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी के पद शामिल हैं. सरकार ने 2.22 लाख शिक्षकों की रिक्तियों को भी बीपीएससी की परीक्षा से भरने की घोषणा की है. ऐसे में यदि इन्हें भी शामिल कर लें, तो इस साल बीपीएससी द्वारा की जाने वाली नियुक्तियों की संख्या 2.68 लाख हो जायेगी. हालांकि इस संदर्भ में अब तक राज्य सरकार ने बीपीएससी को लिखित रूप में जिम्मेदारी नहीं दी है.

बीपीएससी द्वारा ली जाने वाली प्रमुख परीक्षाएं

  • 69वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा : एग्जाम कैलेंडर के अनुसार 30 सितंबर को 69वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा होगी. 15 नवंबर को इसका रिजल्ट निकलेगा. 69वीं संयुक्त मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा 9 दिसंबर से 16 दिसंबर के बीच होगी. इसकी रिक्ति जुलाई- अगस्त तक आयेगी और इसके माध्यम से एक प्रकृति वाली कई परीक्षाओं की पीटी एक साथ ली जायेगी.

  • प्रधान शिक्षक : 40506 प्रधान शिक्षकों की नियुक्ति के लिए ली जाने वाली परीक्षा और रिजल्ट की तिथि अभी तय नहीं हुई है. इसे परीक्षा कैलेंडर में टीबीडी (टू बी डिसाइडेड) से इंगित किया गया है. इस संदर्भ में विभागीय निर्देश के इंतजार का भी जिक्र किया गया है.

  • 32वीं न्यायिक सेवा : सिविल जज जूनियर ग्रेड के 155 रिक्तियों पर नियुक्ति के लिए ली जाने वाली इस परीक्षा की पीटी चार जून को ली जायेगी, जबकि पीटी का रिजल्ट चार अगस्त को निकलेगा. मुख्य परीक्षा आठ अक्तूबर से ली जायेगी.

  • 67वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा : 802 रिक्तियों पर नियुक्ति के लिए 10 दिसंबर 2022 से सात जनवरी 2023 तक मुख्य परीक्षा ली गयी. 14 मई को इसका रिजल्ट निकलेगा. 29 मई से साक्षात्कार शुरू होगा. 28 जुलाई को इसका अंतिम रिजल्ट निकलेगा.

  • 68वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा : 324 रिक्तियों पर नियुक्ति के लिए 12 मई को मुख्य परीक्षा होगी. 26 जुलाई को इसका रिजल्ट निकलेगा. 11 अगस्त से साक्षात्कार शुरू होगा और नौ अक्तूबर को अंतिम रिजल्ट निकलेगा.

  • असिस्टेंट प्रोफेसर (सीएसइ) : 208 सहायक व्याख्याता के पदों पर नियुक्ति के लिए 26 मई को लिखित परीक्षा ली जायेगी, जिसका रिजल्ट 26 सितंबर को निकलेगा. 16 नवंबर से इसका साक्षात्कार शुरू होगा.

  • सहायक टाउन प्लानिंग सुपरवाइजर : 107 रिक्तियों पर नियुक्ति के लिए बीते वर्ष 19 और 20 नवंबर को ली गयी परीक्षा का रिजल्ट अगामी 15 मई को निकलेगा.

  • सहायक अंकेक्षण अधिकारी : 138 पदों पर नियुक्ति के लिए मुख्य परीक्षा बीते वर्ष पांच से सात नवंबर तक ली गयी है और रिजल्ट निकलने का इंतजार किया जा रहा है.

  • सहायक अभियोजन अधिकारी : 553 रिक्तियों पर नियुक्ति के लिए बीते 12 से 15 नवंबर तक मुख्य परीक्षा ली गयी है और रिजल्ट का इंतजार किया जा रहा है.

  • अंकेक्षक : 373 रिक्तियों पर नियुक्ति के लिए बीते वर्ष 14 नवंबर को मुख्य परीक्षा पूरी हुई और रिजल्ट का इंतजार किया जा रहा है.

  • सहायक बीपीएससी : बीपीएससी कार्यालय में एलडीसी के 44 पदों पर नियुक्ति के लिए 28 अप्रैल को पीटी ली जायेगी. 28 जून को इसका रिजल्ट निकलेगा. 31 अगस्त को मुख्य परीक्षा आयोजित होगी.

  • सहायक निदेशक सह डीपीआरओ : 31 रिक्तियों पर नियुक्ति के लिए बीते वर्ष 26 से 28 नवंबर तक लिखित परीक्षा का आयोजन हुआ. इसका रिजल्ट निकलने की तिथि अभी निर्धारित नहीं हुई है. रिजल्ट निकलने के बाद साक्षात्कार की प्रक्रिया शुरू होगी.

  • सीडीपीओ : 55 रिक्तियों पर नियुक्ति के लिए मुख्य परीक्षा बीते वर्ष आठ और नौ नवंबर को ली गयी थी. इसका रिजल्ट निकलने के बाद साक्षात्कार लिया जायेगा और उसके बाद अंतिम रिजल्ट प्रकाशित होगा.

अन्य परीक्षाएं

  • परीक्षा- रिक्ति

  • ड्रग इंसपेक्टर- 55

  • सहायक प्राध्यापक इलेक्ट्रिकल- 287

  • व्याख्याता सिविल -130

  • व्याख्याता इलेक्ट्रॉनिक्स-131

  • सहायक प्रोफेसर मैथ-126

  • व्याख्याता मैथ-166

  • व्याख्याता इलेक्ट्रिकल-119

  • असिस्टेंट प्रोफेसर मैथ-111

  • असिस्टेंट इंजीनियर सिविल-192

  • असिस्टेंट इंजीनियर मैकेनिकल-61

  • अभिलेखागार निदेशक- 1

  • व्यख्याता सेरेमिक इंजीनियरिंग- 1

  • व्याख्याता प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी -2

Also Read: BPSC Assistant PT Exam: 44 पदों के लिए 86000 अभ्यर्थी आज देंगे परीक्षा, तीन पुस्तकें ले जा सकेंगे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें