17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंतजार खत्म ! BPSC कल तक जारी कर देगा शिक्षक नियुक्ति परीक्षा का रिजल्ट, जानें क्यों हो रही देर

एक ही अंक पर इतने अधिक परीक्षार्थी आ रहे हैं कि मेधा सूची में इनके क्रमांक का निर्धारण करने के लिए उम्र के साथ-साथ नाम के वर्ण तक का इस्तेमाल करना पड़ रहा है. इसके कारण अभी रिजल्ट निकलने में एक से दो दिन और लगेगा.

पटना. बीपीएससी द्वारा 1.70 लाख शिक्षकों की नियुक्ति के लिए ली गयी प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट अगले एक से दो दिनों में आ जायेगा. आयोग 15 अक्तूबर तक इसका रिजल्ट निकालने के लिए प्रयासरत था, लेकिन 43 विषयों की अलग-अलग मेरिट लिस्ट बनाने और 38 जिलों से चयनित अभ्यर्थियों के पसंद के तीन जिलों को प्राथमिकता वार ध्यान रखने के कारण मेरिट लिस्ट की कुल संख्या 1634 हो गयी है. इसके कारण रिजल्ट निकालने में अनुमानित समय से अधिक समय लग रहा है. सूत्रों की मानें तो एक ही अंक पर इतने अधिक परीक्षार्थी आ रहे हैं कि मेधा सूची में इनके क्रमांक का निर्धारण करने के लिए उम्र के साथ-साथ नाम के वर्ण तक का इस्तेमाल करना पड़ रहा है. इसके कारण अभी रिजल्ट निकलने में एक से दो दिन और लगेगा.

20 के बाद आयेगा प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति परीक्षा का रिजल्ट

बीपीएससी माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षक अभ्यर्थियों के साथ-साथ प्राथमिक शिक्षक अभ्यर्थियों का भी रिजल्ट तैयार करने में जुटा है. हालांकि, इस मामले में बीएड अभ्यर्थियों की ओर से दायर याचिका पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान खंडपीठ द्वारा इसे मुख्य न्यायाधीश के बेंच में स्थानांतरित करने के कारण हो सकता है कि इसका रिजल्ट अंतिम समय में रोक दिया जाये. मामले में 20 अक्तूबर को ही सुनवाई होनी है, लिहाजा कोर्ट के निर्णय के बाद ही प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति परीक्षा का रिजल्ट आ सकता है. ऐसे में पहले चरण में केवल माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षक नियुक्ति परीक्षा का ही रिजल्ट निकलेगा.

चयनित शिक्षकों को योगदान कराने की तैयारी में जुटा विभाग

बिहार लोक सेवा आयोग की तरफ से चयनित किया जाने वाले शिक्षक अभ्यर्थियों के योगदान की तैयारी करने के लिए सचिवालय में रविवार को भी बैठक हुई. बैठक में चयनित शिक्षकों की ट्रेनिंग और उनके दस्तावेजों की जांच के संदर्भ में चर्चा की गयी. इस बैठक में सभी निदेशक भी मौजूद रहे. दाेपहर 12 बजे से अपर मुख्य सचिव ने स्टेज थ्री रिपोर्ट की समीक्षा की. इसके अलावा राज्यकर्मियों को अस्थायी कार्यकारी व्यवस्था के तहत प्रोन्नति देने के संदर्भ में मंथन किया गया. विभागीय जानकारी के मुताबिक बिहार लोक सेवा आयोग की तरफ से शिक्षकों के चयन की अनुशंसा मिलते ही दस्तावेजों के सत्यापन के लिए जिला स्तर पर बाकायदा कैंप लगाया जायेगा. साथ ही एससीइआरटी के जरिये शिक्षकों का प्रारंभिक प्रशिक्षण पूरा कराया जायेगा. इसके लिए एससीइआरटी ने तैयारी पूरी कर ली है.

Also Read: पटना संग्रहालय में बना अनोखा ऑडियो-वीडियो सेक्शन, आचार्य चाणक्य से पूछिए सवाल, बतायेंगे बिहार का इतिहास

24 से 26 अगस्त तक ली गयी थी परीक्षा

1.70 लाख शिक्षकों की नियुक्ति के लिए तीन दिवसीय परीक्षा 24 से 26 अगस्त तक ली गयी. कुल 8.10 लाख अभ्यर्थियों ने इसके लिए आवेदन किया था. इनमें प्राथमिक शिक्षकों (कक्षा एक से पांच) की 79943 रिक्तियों के लिए 7.48 लाख आवेदक थे, जो रिक्तियों का 9.36 गुना है. माध्यमिक शिक्षकों (कक्षा नौवीं और 10वीं) की 34916 रिक्तियों के लिए 65500 आवेदक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों (कक्षा 11वी और 12वी) की 57602 रिक्तियों के लिए 39680 ने आवेदन दिया था, जिनमें से क्रमश: 63272 माध्यमिक और 37465 उच्च माध्यमिक अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए. आवेदकों में 312560 (38.56 फीसदी) बिहार से बाहर के हैं. पटना के 38 परीक्षा केंद्र समेत प्रदेश के सभी 38 जिला मुख्यालयों में यह परीक्षा ली गयी थी . 24 अगस्त को पहले दिन प्राथमिक शिक्षक के लिए विषय पत्र की परीक्षा ली गयी थी, जबकि 25 अगस्त को अनिवार्य भाषा पत्र की परीक्षा ली गयी थी जिसमें प्राथमिक के साथ साथ माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षक अभ्यर्थी भी शामिल हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें