18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Breaking News Live: कोलकाता से लौटे तेजस्वी, बोले-विजय सिन्हा एक नहीं दस मुकदमा करें

Bihar Breaking News LIVE: राजनीति, अपराध, शिक्षा और कॅरियर से जुड़ी हर खबर मिलेगी अपडेट. बिहार में आज की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ

लाइव अपडेट

कोलकाता से लौटे तेजस्वी, बोले-विजय सिन्हा एक नहीं दस मुकदमा करें

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में कोलकाता में पूर्वी क्षेत्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक में शामिल होने के बाद बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव आज पटना लौंटे. पटना एयरपोर्ट पर मीडिया ने जब तेजस्वी यादव से कहा कि नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा आप पर मानहानी का मुकदमा करने जा रहे हैं. इसका जवाब देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि वे एक नहीं दस मुकदमा करे.

सीतामढ़ी की एमएलसी रेखा कुमारी की कार दुर्घटनाग्रस्त

मुजफ्फरपुर के तुर्की ओपी इलाके में एक सड़क हादसा हुआ है. बताया जाता है कि सीतामढ़ी की एमएलसी रेखा कुमारी की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है. इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गयी है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. 

नालन्दा में बड़ा रेल हादसा टला, टूटी पटरी पर गुजर गयीं कई ट्रेनें

बिहार में रेल कर्मियों की लापरवाही के कारण एक बड़ा हादसा होने से टल गया. रविवार को नालंदा जिले के राजगीर-बख्तियारपुर रेलखंड के चैनपुरा रेलवे क्रॉसिंग के पास टूटी पटरियों पर कई ट्रेनें गुजर गई. गनीमत यह रही कि समय रहते स्थानीय लोगों की नजर टूटी पटरियों पर पड़ी, तब जाकर ग्रामीणों ने गेटमैन को इसकी सूचना दी.

बिहार में कांग्रेस के भारत जोड़ो यात्रा का डेट बदला

बिहार में आगामी 28 दिसंबर से शुरू होने वाली भारत जोड़ो यात्रा की तारीख बदल गई है. अब बिहार में भारत जोड़ो यात्रा 5 जनवरी 2023 से शुरू होगी. बता दें कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिल्कार्जुन खड़गे भारत जोड़ो यात्रा को बांका से रवाना करेंगे. बांका के मंदार पर्वत से शुरू होने वाली यह यात्रा 1023 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद बोधगया में खत्म हो जाएगी.

बिहार के नालंदा, गया व राजगीर में होगी G20 की बैठक

बिहार के नालंदा, गया व राजगीर में होगी G20 की बैठक. कला संस्कृति विभाग को बनाया गया नोडल विभाग. वंदना प्रेयसी को मिला जिम्मा. बैठक 6 मार्च और 7 मार्च 2023 को होगी.

'बिहार में शराब बीजेपी के नेता ही बेचवाते हैं'

बिहार के मंत्री मुरारी गौतम का बड़ा आरोप 'बिहार में शराब बीजेपी के नेता ही बेचवाते हैं'. 'शराबबंदी को विफल करना चाहते हैं BJP नेता'. 'साजिश रचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो'.

बूथ पर पिस्टल लेकर घुसने पर हंगामा

अररिया- बूथ पर पिस्टल लेकर घुसने पर हंगामा. मुख्य पार्षद प्रत्याशी के बेटे पर दबंगई का आरोप नगर थाना क्षेत्र के बूथ नंबर 17/3 का मामला. नाराज वोटरों ने नगर थाना में दिया आवेदन.

शराब पीकर वोट डालने बूथ पर पहुंचा युवक हुआ गिरफ्तार

गोपालगंज में शराब पीकर वोट डालने बूथ पर पहुंचा युवक हुआ गिरफ्तार, मीरगंज थाना पुलिस ने बूथ संख्या 13 से किया गिरफ्तार.

बिहार के नए डीजीपी बने आरएस भट्टी, वर्तमान में बीएसएफ के एडीजी हैं

आईपीएस अधिकारी राजविंदर सिंह भट्टी को बिहार का नया डीजीपी नियुक्त किया गया. वह सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) पूर्वी कमान के एडीजी के पद पर कार्यरत थे.

बगहा में 10 वर्ष की छात्रा का गड्ढे में मिला शव, रेप के बाद हत्या की आशंका

बगहा में 10 वर्ष की छात्रा का गड्ढे में शव मिला है. बताया जा रहा है कि छात्रा के साथ रेप के बाद उसकी हत्या कर दी गयी है. मामले में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मधुबनी निकाय चुनाव को लेकर इंडो नेपाल बॉर्डर सील

मधुबनी निकाय चुनाव को लेकर इंडो नेपाल बॉर्डर सील कर दिया गया है. इसके साथ ही, जयनगर से जनकपुर कुर्था रेलसेवा भी बंद कर दी गयी है. जिले में शांतिपूर्ण तरीके नगर निकाय चुनाव जारी.

नालंदा में मतदान केंद्र पर वोट देने आई एक महिला की हार्ट अटैक से मौत

नालंदा में मतदान केंद्र पर वोट देने आई एक महिला की हार्ट अटैक से मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि ठंड के कारण महिला को हर्ट अटैक आया था.

अरवल में मां बेटी को जिंदा जलाकर मारने वालों ने घर में फिर लगायी आग

अरवल में 29 नवंबर की रात रेप करने में असफल होने पर दबंगों ने मां और बेटी को जिंदा जलाकर मार दिया था. शनिवार की देर रात फिर से अपराधियों ने उसी घर में आग लगा दी है. मामला चकिया गांव का है.

पटना नगर निकाय चुनाव में 9 बजे तक 6.45 प्रतिशत मतदान

पटना नगर निकाय चुनाव में सुबह 9 बजे तक 6.45 प्रतिशत मतदान हुआ है. जिले के संपतचक, मसौढ़ी, बाढ़, खगौल, दानापुर, मोकामा, फुलवारी, बख्तियारपुर, पालीगंज और पुनपुन में चुनाव कराया जा रहा है.

छपरा शराब कांड में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, माफिया अनिल सिंह गिरफ्तार

बिहार में जहरीली शराब कांड में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शराब माफिया अनिल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. छपरा के बाद सिवान और बेगूसराय में भी शराब से लगातार मौतें हो रही थी जिसके बाद एसआईटी टीम का गठन किया गया. कार्रवाई शुरू हुई तो अनिल सिंह का नाम सामने आया जिसके बाद पुलिस ने उसे धर-दबोचा.

पटना में कार से 4 लाख बरामद, वाहन चेकिंग के दौरान जेपी सेतु के पास मिले पैसे

पटना में एक कार से 4 लाख बरामद किये गए हैं. पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान जेपी सेतु के पास रुपये जब्त किये गए. मामले में 4 लोगों से पूछताछ कर बांड पर छोड़ा गया. इसकी जानकारी आयकर विभाग को दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें