पटना जिले के सिकंदरपुर औद्योगिक क्षेत्र में ब्रिटानिया की नयी फैक्ट्री खुलने जा रही है. इस फैक्ट्री में बिस्कुट का उत्पादन किया जाएगा. 250 करोड़ से अधिक की लागत से इस फैक्ट्री का निर्माण किया जा रहा है.
इस फैक्ट्री में व्यावसायिक उत्पादन नवंबर 2023 तक शुरू हो जायेगा. इस फैक्ट्री की बिस्कुट बनाने की कुल क्षमता सात हजार टन प्रति वर्ष होगी.
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक इस फैक्ट्री की स्थापना से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर हजार से ज्यादा लोगों को नौकरी मिलेगी. बिस्कुल बनाने वाली तीन लेन का निर्माण कार्य पूरा हो गया है. उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव संदीप पौंड्रिक ने यह जानकारी अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर साझा की है
New Britannia Factory coming up in Sikandarpur Industria Area , Bihta, Patna. 3 lines for making biscuits. Capacity 70000 tonnes per annum. Will give jobs to more than 1000 persons. With project cost more than 250 cr, will start commercial production by November 2023. pic.twitter.com/C0eSrXV5bG
— Sandeep Poundrik (@SandeepPoundrik) September 13, 2023
इसके अलावा उन्होंने ट्वीट के जरिये बताया है कि बिहटा में पेट्रोलियम प्रौद्योगिकी संस्थान का निर्माण कार्य पूरी गति से चल रहा है. इसका अगले वर्ष शैक्षणिक सत्र से शुरू जायेगा. इस परियोजना की लागत 50 करोड़ है. इस संस्थान जरिये युवाओं के लिए रोजगार के अवसर हासिल होंगे.
दूसरी तरफ, उद्योग विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को फील्ड विजिट की. बिहटा औद्योगिक क्षेत्र में बिहटा में इंटीग्रेटेड पैक हाउस प्रोजेक्ट को देखा गया. यह परियोजना नवंबर 2023 तक तैयार हो जायेगी.
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक किसानों को फलों और सब्जियों के लिए बेहतर मूल्य प्राप्त करने और निर्यात में भी मदद मिलेगी.
धुलाई, छंटाई और ग्रेडिंग, कोल्ड स्टोरेज आदि से जुड़े निर्माण कार्य किये जा रहे हैं. इस प्रोजेक्ट की लागत 8.5 करोड़ रुपये है
उल्लेखनीय है कि पटना जिले के बिहटा क्षेत्र में सिकंदरपुर औद्योगिक क्षेत्र काफी सुविधा युक्त औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित हो चुका है. यहां कई बड़े निवेश प्रस्ताव आये हैं.