Budget 2025: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025-26 में बिहार को कई बड़ी सौगातें दी हैं. पटना स्थित आईआईटी का विस्तार करने का ऐलान किया गया है, जिससे बिहार के युवाओं को काफी सुविधा होगी. इसके अलावा, बिहार में राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता एवं प्रबंधन संस्थान की स्थापना का फैसला लिया गया है. जिससे पूर्वी भारत में खाद्य प्रसंस्करण (Food Processing) की गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा.
आईआईटी में हॉस्टल सुविधा का किया जाएगा विस्तार
इस संस्थान की स्थापना से किसानों की उपज में मूल्य संवर्धन के माध्यम से उनकी आय बढ़ाई जाएगी. इसके अलावा, युवाओं के लिए कौशल, उद्यमिता और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे. पटना आईआईटी में हॉस्टल सुविधा का विस्तार किया जाएगा, जिससे छात्रों को अधिक सुविधा मिलेगी.
केंद्रीय वित्त मंत्री ने पटना आईआईटी के विस्तार का ऐलान किया है, जिससे छात्रों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी. इसके साथ ही, देशभर में 2014 के बाद खुले आईआईटी में 6500 सीटें बढ़ाई जाएंगी और एआई शिक्षा के लिए 500 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया जाएगा.
Also Read: समस्तीपुर में इंटर परीक्षा के पहले दिन ही बवाल, पुलिस ने छात्रों पर किया लाठीचार्ज
मेडिकल कॉलेजों में भी 10 हजार सीटें बढ़ाई जाएंगी
पटना आईआईटी की स्थापना 2008 में हुई थी और यह संस्थान राष्ट्रीय महत्व का माना जाता है. यहां छात्रों को आधुनिक कक्षाएं, सुसज्जित प्रयोगशालाएं, पुस्तकालय और विभिन्न खेल सुविधाएं मिलती हैं. संस्थान में बीएससी, एमटेक, एमबीए और बीबीए जैसे कोर्स कराए जाते हैं. इसके अलावा, मेडिकल कॉलेजों में भी 10 हजार सीटें बढ़ाई जाएंगी, जिससे छात्रों को चिकित्सा और शिक्षा में बेहतर अवसर मिलेंगे. यह फैसला छात्रों के भविष्य को उज्ज्वल बनाने में मदद करेगा.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें