बक्सर. 18 वीं लोकसभा आम निर्वाचन के 7 वें चरण में 1 जून को होने वाले बक्सर संसदीय चुनाव की प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इसके तहत गुरुवार को विधानसभावार बने सभी छह डिस्पैच सेंटरों से मतदान दल कर्मियों को मतदान सामग्री मुहैया कराई गई. मतदान कर्मियों को शुक्रवार को इवीएम व वीवीपैट देकर उन्हें मतदान केन्द्र के लिए रवाना किया जाएगा. जबकि बक्सर सीट के लिए मतदान 1 जून को तथा मतगणना 4 जून को कराई जाएगी. समाहरणालय सभाकक्ष में गुरुवार को प्रेस वार्ता में निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने यह जानकारी दिया. उन्होंने बताया कि बक्सर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में विधानसभावार अलग-अलग डिस्पैच सेंटर बनाए गए हैं. ब्रह्मपुर विधानसभा का डी.के.कॉलेज डुमरांव, बक्सर विधानसभा का मध्य एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय चुरामनपुर, डुमरांव विधानसभा का राज उच्च विद्यालय डुमरांव, राजपुर विधानसभा का उत्क्रमित उच्च विद्यालय बैरी तथा कैमूर जिला में पड़ने वाले रामगढ़ विधानसभा का महाराण प्रताप कॉलेज मोहनियां एवं रोहतास जिला में आने वाले दिनारा विधानसभा का बाजार समिति नटवार में डिस्पैच सेंटर बनाए गए हैं. इन सभी डिस्पैच सेंटरों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान दल कर्मियों को मतदान सामग्री उपलब्ध करा दी गई है. बक्सर प्रखंड मुख्यालय स्थित इवीएम वेयर हाउस से दंडाधिकारियों के माध्यम से पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस बल के जवानों की सुरक्षा में इवीएम-वीवीपैट जिला के चारों डिस्पैच सेंटर को हस्तगत करा दिया गया है. उक्त डिस्पैच सेंटर से शुक्रवार को मतदान दल को इवीएम-वीवीपैट देकर पोलिंग बूथ के लिए रवाना किया जाएगा. छह विधानसभा में बने हैं 1941 मतदान केन्द्रों बक्सर लोकसभा क्षेत्र के छह विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1941 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. जहां 1 जून को मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपने प्रतिनिधि का चुनाव करेंगे. इनमें से 797 मतदान केन्द्रों को क्रिटिकल के रूप में चिन्हित किया गया है. कुल 1008 मतदान केन्द्रों पर लाइव वेब कास्टिंग की व्यवस्था की गई है. जहां की हरेक गतिविधियों पर जिला कंट्रोल रूम से नजर रखी जाएगी. डीएम ने बताया कि जिले के सभी 1324 मतदान केन्द्रों पर एक-एक गृहरक्षक बल की प्रतिनियुक्ति की गई है. इसके अलावा मतदान दल के साथ सामान्य मतदान केन्द्रों पर 1-3 एवं क्रिटिकल मतदान केन्द्रों पर 1-4 के हिसाब से पुलिस बल तैनात रहेंगे. इन बूथों पर सुरक्षा की जिम्मेवारी अर्द्ध सैनिक बल के जवान संभालेंगे. सेक्टर दंडाधिकारी व जोनल दंडाधिकारी जिले के कुल 1324 मतदान केन्द्रों के लिए 188 सेक्टर दंडाधिकारी व 20 जोनल दंडाधिकारी तैनात किए गए हैं. जबकि हर विधानसभा क्षेत्र में एक-एक के हिसाब से कुल 4 सुपर जोनल दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति हुई है. संबंधित विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण, स्वच्छ व निष्पक्ष मतदान के अनुश्रवण की जिम्मेवारी सुपर जोनल दंडाधिकारी को सौंपी गई है. इसके अलावा 14 उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है. डीएम ने बताया कि बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. लिहाजा गड़बड़ी के लिहाज से थोड़ी भी हरकत भारी पड़ेगी. मौके पर पुलिस कप्तान मनीष कुमार, उप विकास आयुक्त डॉ.महेन्द्र पाल, एडीएम कुमारी अनुपम सिंह समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है