Bihar News: बिहार के बक्सर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. राजपुर थाना क्षेत्र के रौनी गांव में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में तीन लोग बुरी तरह से जख्मी हो गये. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गांव के ही एक पक्ष के अभिषेक कुमार सिंह एवं दूसरे पक्ष के भोलू सिंह एवं अन्य लोगों के बीच किसी बात को लेकर पहले कहा सुनी हुई. इसके बाद देखते ही देखते जमकर लाठी डंडे चलने लगा. जिसमें दोनों पक्ष से गोलू सिंह, ज्ञान प्रकाश व अभिषेक बुरी तरह से घायल हो गए. इन सभी को इलाज के लिए सीएचसी राजपुर में भर्ती कराया गया.
भूमि विवाद में मारपीट
जहां इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. इस मामले में दोनों पक्ष के तरफ से आठ लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. जिसमें से आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया गया. एक पक्ष से अभिषेक कुमार सिंह, राजीव कुमार, ज्ञान प्रकाश सिंह दूसरे पक्ष के भोलू सिंह, नीतीश कुमार, मंगल सिंह उर्फ आदर्श कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि पुराने भूमि विवाद में मारपीट हुई है. शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए चौकीदार को ड्यूटी पर लगाया गया है. किसी प्रकार की सूचना मिलते ही तत्काल सूचना देंगे.
मकान तोड़ने का लगाया
बगहा नगर के चंडी स्थान मलपुरवा चौक स्थित किरायेदार द्वारा कब्जा की नियत से मकान तोड़ने का मामला प्रकाश में आया है. जिसको लेकर मकान मालिक जितेंद्र कुमार ने नगर थाना समेत एसडीएम, सीओ को लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है. उन्होंने दिए आवेदन में लिखा है कि कि उसकी माता के नाम से एक कट्ठा 12 धूर जमीन है. उस जमीन पर एक गोदाम बना हुआ है. इसमें धनकुट्टी मशीन लगा हुआ है. इस जमीन को गांधीनगर निवासी राजन कुमार गुप्ता को किराए पर दिया है. वहीं राजन गुप्ता ने फर्जीवाड़ा कर अपनी पत्नी पूनम देवी के नाम से जमीन किसी व्यक्ति से क्रय किया है. अब मेरी जमीन को अपनी जमीन बताते हुए जबरन दखल कब्जा करने का प्रयास व गोदाम की मिट्टी खुदाई के साथ छप्पर तोड़-फोड़ कर रहा है.