25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: पुलिस हिरासत में युवक की मौत, थाने में लटका मिला शव, थानाध्यक्ष समेत तीन सस्पेंड

Bihar News: बक्सर जिले के सिमरी थाना में एक युवक ने फंदे से लटककर जान दे दी. युवक शराब पीने के मामले में पुलिस की कस्टडी में था. परिजन सदर अस्पताल पहुंचे तो पुलिस ने बताया कि उसने आत्महत्या कर ली है.

Bihar News: बक्सर जिले के सिमरी थाना में एक युवक ने फंदे से लटककर जान दे दी. युवक शराब पीने के मामले में पुलिस की कस्टडी में था. परिजन सदर अस्पताल पहुंचे तो पुलिस ने बताया कि उसने आत्महत्या कर ली है. मृतक की पहचान सिमरी थाना क्षेत्र के धनाहा गांव निवासी नंद बिहार प्रसाद का 30 वर्षीय बेटा राजेश प्रसाद के रूप में हुई है. जिसे पिता ने शराब पीकर मारपीट करने पर सिमरी थाना को सौंपा था.

एसपी ने थानाध्यक्ष समेत तीन को किया सस्पेंड

परिजनों के आक्रोश को देखते हुए बक्सर सदर अस्पताल पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. इस मामले में एसपी ने सिमरी थानाध्यक्ष समेत तीन को सस्पेंड कर दिया है.

परिजनों का आरोप है कि बेटे की मौत की सूचना उन्हें नहीं दी गई. पहले सदर अस्पताल बुलाया गया उसके बाद कहा गया कि युवक की मौत हो गई है. सदर अस्पताल के डॉक्टर अमरेश ने बताया कि सिमरी से रेफर केस है. यहां पहुंचते ही मरीज की मौत हो गई थी. पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई हो रही है.

पिता ने बताया, मौत की नहीं दी गई सूचना

पिता नंद बिहारी प्रसाद ने बताया कि मेरा बेटा शराब पीकर मुझे मार रहा था. इसलिए आज दोपहर उसे पुलिस के हवाले कर दिया था. चार महीने पहले भी शराब पीकर मेरे साथ मारपीट किया था तो मैं पुलिस के हवाले किया था. शाम में मेरे पास फोन आया कि आपको बड़ा बाबू बक्सर बुला रहे हैं. मैं पुछा क्या काम है ? तो उन्होंने कहा किसी भी साधन से जल्दी आइए, लेकिन हमको ये नहीं बताया गया कि लड़के की मौत हो गई है. सिमरी से बक्सर लाने के समय भी हमको जानकारी नहीं दी गई, बक्सर पहुंचे तो पता चला कि मौत हो गई है.

Also Read: प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज का नेता गिरफ्तार, जानिए किस मामले में फंसकर गए हवालात

हाजत में युवक ने लगाई है फांसी

चाचा लालू प्रसाद ने बताया कि सदर अस्पताल में मौजूद पुलिस पदाधिकारियों से हमने कहा कि सर हम जा रहे हैं. शव का पोस्टमॉर्टम सुबह 8 बजे किया जाएगा. रात में शव यहां से कही नहीं जाना चाहिए. चाचा ने कहा कि मौत का कारण बताया गया कि उसने बेल्ट से फांसी लगाई है. इसमें दोषी कौन हैं हाजत में बंद था तो उसकी निगरानी क्यों नहीं हुई. जब डीएम आएंगे जवाब देंगे तब ही शव यहां से हटेगा.

ये वीडियो भी देखें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें