बक्सर. नगर के वामन भगवान के मंदिर में देवोत्थान एकादशी के अवसर पर भगवान वामन चेतना मंच के तत्वावधान में मंगलवार को भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकारी जिला अध्यक्ष चंद्र भूषण ओझा ने दीप प्रज्वलित कर किया. वही कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी ने किया. संचालन संजय ओझा ने की. गंगा किनारे स्थित वामन भगवान के मंदिर में एक हजार एक सौ दीपक जलाएं गए. जिसे पुरा मंदिर परिसर रोशनी से जगमगा उठा. इस दौरान श्री ओझा ने कहा कि भगवान विष्णु के चार माह शयन के बाद जागते हैं. इस दिन तुलसी के साथ शालिग्राम का विवाह कराया जाता है. इसके बाद सभी मांगलिक कार्य शुरू हो जाते हैं. तुलसी की विशेष पूजा की जाती है. इसकी पूजा करने से घर में सुख-शांति बनी रहती है. उन्होंने कहा कि तुलसी का हिंदू संस्कृति में बड़ा ही महत्व है. तुलसी अपने आस-पास के वातावरण शुद्ध बनाती है. घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है. वास्तु के दोष भी दूर होते हैं. पुजारी सत्येंद्र चौबे ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत पूजा अर्चना और आरती की. इस दौरान भगवान वामन के जय घोष से पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा.वहीं श्रद्धालुओं एवं भक्तों ने भजन कीर्तन का कार्यक्रम भी किया. मौके पर मनोज तिवारी, अवधेश चौबे, अखिलानंद उपाध्याय, गणेश पांडेय, आशुतोष चतुर्वेदी, राकेश दुबे, राम किंकर उपाध्याय, राघव पांडेय, सत्येंद्र चौबे, प्रेम प्रकाश तिवारी, रिंकू ओझा, पिंटू पाठक, विजय मिश्र, मनीष चौबे, अमित पाठक, विजया नंद उपाध्याय समेत अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है