21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मध्य विद्यालय इंदौर में एमडीएम चावल चोरी के मामले में एचएम निलंबित

Buxar News : जिले के इटाढ़ी प्रखंड के मध्य विद्यालय इंदौर में मध्याह्न भोजन योजना का चावल चोरी किए जाने के मामले में प्रधानाध्यापक अशोक कुमार को निलंबित कर दिया गया

फाइल-1-

– एक साल तक विद्यालय में अनुपस्थित पाए गए गए दो शिक्षकों को किया गया चयनमुक्त

14 सितंबर- फोटो-1-शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करते डीएम अंशुल अग्रवाल

बक्सर. जिले के इटाढ़ी प्रखंड के मध्य विद्यालय इंदौर में मध्याह्न भोजन योजना का चावल चोरी किए जाने के मामले में प्रधानाध्यापक अशोक कुमार को निलंबित कर दिया गया. वही उनके उपर विभागीय कार्रवाई करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि एक माह के अंदर विभागीय कार्रवाई पूरा करते हुए प्रतिवेदन उपलब्ध कराया जाये, वही सिमरी प्रखंड के प्रखंड स्तरीय जांच के दौरान केशोपुर पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय मानिकपुर के शिक्षक विनय कुमार यादव वर्ष 2018 से एवं राजपुर पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय रामदास राय का डेरा के शिक्षक ऋषिकांत ओझा बिना सूचना के (एक) वर्ष से अनुपस्थित पाए गए. जिसे गंभीरता से लेते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, सिमरी को निर्देश दिया गया कि संबंधित नियोजन इकाई से समन्वय स्थापित करते हुए उक्त शिक्षकों के चयन मुक्त करने की कार्रवाई करना सुनिश्चित करें. यह फैसला जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में लिया गया. बैठक समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में की गयी. जिसमें डीएम ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अपने अपने प्रखंड अंतर्गत सभी विद्यालयों की गहन समीक्षा करते हुए विगत वर्षों से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित शिक्षकों की सूची समर्पित करना सुनिश्चित करें. जिलाधिकारी ने सभी बीइओ को निर्देश जारी कि प्रत्येक प्रखंड के आबादी वाले क्षेत्रों में दो- तीन उच्च विद्यालयों का चयन कर वहां आधुनिक लाइब्रेरी विकसित करें. साथ ही निर्देश दिया गया कि इस प्रकार का प्रबंध सुनिश्चित करें कि स्थानीय बच्चों के द्वारा उक्त लाइब्रेरी का उपयोग संध्या के समय किया जा सके. लाइब्रेरी में वाई-फाई कनेक्शन, पीने का पानी, छात्रों के बैठने की पर्याप्त व्यवस्था, शौचालय इत्यादि का भी प्रबंध सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. डीएम ने बताया कि शिक्षा विभाग से प्राप्त निर्देश के आलोक में विभिन्न विद्यालयों में आधारभूत संरचनाओं का निर्माण कार्य कराया जाना है. इसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी बक्सर को निर्देश दिया गया कि प्रधानाध्यापकों से समन्वय स्थापित कर विद्यालयों में आवश्यकतानुसार आधारभूत संरचनाओं का आकलन कर यथाशीघ्र निर्माण कार्य कराना सुनिश्चित करें. वही सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकरी को निर्देश दिया गया कि माह के प्रत्येक शनिवार को शिक्षकों एवं शिक्षा से संबंधित आमजनों की समस्याओं की सुनवाई करना सुनिश्चित करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें