बक्सर. बिहार सरकार के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के मंत्री नीरज सिंह बबलू अपने दो दिवसीय बक्सर प्रवास के दौरान मंगलवार को अतिथि गृह में अपने विभागीय पदाधिकारी के साथ जिले में नल जल, नलकूप व सिंचाई की व्यवस्था को लेकर एक बैठक की. जिसमें भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष, जदयू के जिला अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, बीस सूत्रीय समिति के सदस्य सह विधान पार्षद राधाचरण सेठ के प्रतिनिधि संजय सिंह राजनेता समेत एनडीए गठबंधन के नेता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे. विभागीय पदाधिकारियों से वार्ता के क्रम में जिले में नल जल के मुद्दे पर, किसानों की सिंचाई के मुद्दे पर मुख्य रूप से फोकस किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा हर घर में स्वच्छ जल पहुंचने का वादा को ध्यान में रखते हुए इसकी गहन समीक्षा मंत्री द्धारा किया गया. विभागीय पदाधिकारी को जिले में खराब चापाकल को तथा सरकारी ट्यूबवेल को चिह्नित कर जल्द से जल्द मरम्मत करने का सख्त निर्देश दिया गया. जिले की समस्याओं से रूबरू होते हुए भारतीय जनता पार्टी के जिला और जदयू के जिला अध्यक्ष द्धारा भी विभागीय पदाधिकारियों को समस्याओं से अवगत कराया और जल्द से जल्द समस्याओं को हल करने का सुझाव और आग्रह किया गया. बैठक में कतवारू सिंह, सतेंद्र सिंह, संजय सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है