बक्सर
. राजपुर थाना क्षेत्र के सरेंजा गांव में एक दिन पूर्व रविवार को हुए दर्दनाक हादसे में मृत चार बच्चियों परिजनों की आंखों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रही है. एक साथ चार मासूमों की जान जाने का उनके परिजनों के साथ ही दलित बस्ती के लोगों को झकझोर कर रख दिया है. वे इस घटना से इतना टूट गए हैं कि उनके घरों में चूल्हे भी नहीं जल रहे हैं और कुछ लोग तो खाना-पीना भी छोड़ दिए हैं. इस बीच मृत बच्चियों के परिजनों के बयान पर सोमवार को राजपुर थाना में अप्राकृतिक मौत की प्राथमिकी दर्ज की गयी.आपदा राहत के तहत सहयोग राशि मुहैया करायी जायेगी
इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि यूडी केस दर्ज कर कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है. फटेहाली का जीवन जी रहे पीड़ित परिवार को सरकारी सहयोग की दरकार है. हालांकि तत्काल कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत उनके परिजनों को तीन-तीन हजार रुपये मुहैया करायी गयी है. जबकि आपदा राहत के तहत सहयोग राशि मुहैया कराने के लिए कागजी प्रक्रिया पूरी हो रही है. इस संबंध में चौसा अंचलाधिकारी उद्धव मिश्र ने बताया कि मौका-मुआयना कर घटना जांच कर पीड़ित परिजनों से आवश्यक कागजात की मांग की गयी है. कागजाती प्रक्रिया पूरी कर राहत राशि के लिए अनुसंशा पत्र सदर अनुमंडल को भेज दिया जाएगा, ताकि उन्हें राहत राशि तुरंत मुहैया करायी जा सके. जाहिर है कि खदान से मिट्टी लाने गई दलित समुदाय की चार बच्चियों की मौत मिट्टी के मलवे में दबने से हो गयी है. जिसमें से दो सगी बहन भी शामिल हैं. जबकि एक बच्ची गंभीर से रूप से घायल है. रविवार की सुबह पांचों बच्चियां घर की पुताई के लिए मिट्टी लाने गईं थीं. जहां खदान से मिट्टी की खुदाई करने के दौरान ऊपरी टीला भरभराकर उनके शरीर पर गिर गया था. जिसमें दबकर चार बच्चियों की मौत हो गयी थी.
घायल बच्ची में हो रहा सुधार
बताया जाता है कि हादसे में घायल बच्ची करिश्मा की तबियत में सुधार है. सरेंजा में हुए दुखद हादसे में मातमपूर्सी के लिए सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं राजनीतिक दलों के नेताओं के जाने का सिलसिला जारी है. वे वहां जाकर शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दिए और मुआवजा देने की आवाज उठाए. इस क्रम में भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता अमित पांडेय शोकाकुल परिवार से मिले और सभी प्रकार के सहयोग करने की बात कही एवं चौसा सीओ से बात कर उन्हें तुरंत राहत राशि मुहैया कराने की मांग किये. उन्होंने मृत बच्चियों के परिवार को बिना समय गंवाए तत्काल मुआवजा देने की मांग प्रशासन से किया है. इस क्रम में जदयू के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह के अलावा बसपा समेत अन्य पार्टियों के नेता भी पहुंचे और शोक संतप्त परिवार से मिलकर ढांढस बंधाए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है