बक्सर. नगर परिषद क्षेत्र में नागरिक सुविधा से संबंधित जन शिकायत को लेकर टॉल फ्री हेल्प लाइन नंबर शुक्रवार को जारी किया है. जिसका शुभारंभ किया गया है. हेल्प लाइन नंबर के माध्यम से नगर के लोगों की शिकायत का समाधान त्वरित गति से होगी. हेल्प लाईन सेल के माध्यम से नगर परिषद के शिकायत निवारण एवं सुझाव के लिए शुभारंभ किया गया है. टॉल फ्री नंबर 18008433411 सप्ताह के सातों दिन 24 घंटे कार्यरत रहेगा. शुभारंभ अतिथि एसडीएम धीरेंद्र मिश्रा एवं नगर परिषद चेयरमैन कमरून निशा, कार्यपालक पदाधिकारी बक्सर आशुतोष गुप्ता के नेतृत्व में किया गया. इस मौके पर एसडीएम धीरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि नगर परिषद के लोगों को अब उनकी समस्याओं का निदान त्वरित गति से होगा. इसके लिए टॉल फ्री हेल्प लाइन नंबर जारी किया गया है. वहीं नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष गुप्ता ने बताया कि नगर वासी इन शिकायतों में मृत जानवर से सम्बंधित, धार्मिक व पूजा स्थलों के साफ-सफाई से सम्बंधित, सार्वजनिक स्थलों के साफ-सफाई से सम्बंधित, स्ट्रीट लाईट एवं हाई मास्ट से संबंधित, जल आपूर्ति एवं पाईप लाईन लिकेज से संबंधित, डोर-टू-डोर कचरा संग्रह से संबंधित, सार्वजनिक शौचालय के साफ-सफाई से संबंधित, नाला जाम से संबंधित, जल जमाव से संबंधित, वृक्ष गिरने से संबंधित, सेनेटाईजेसन व फॉगिंग से संबंधित, नगर परिषद् क्षेत्र में अवैध निर्माण से संबंधित, होल्डिंग टैक्स से संबंधित, महामारी से संबंधित, बिहार नगर परिषद् से संबंधित अन्य सुझाव के लिए संपर्क किया जा सकता है. शिकायतकर्ता अपने शिकायत का रीयल टाईम स्टेट्स एसएमएस द्वारा भेजे गये लिंक पर क्लिक कर देख सकते है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है