Buxar News: बक्सर में गंगा का जलस्तर काफी तेजी से लगातार बढ़ रहा है. कभी चार सेंटीमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तो कभी पांच सेंटीमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से बढ़ रहा है. गत चौबीस घंटे में 1.09 मीटर की वृद्धि गंगा के जलस्तर में दर्ज की गयी है.
गंगा का जलस्तर में वृद्धि
सोमवार की सुबह 9 बजे तक गंगा का जलस्तर 55.72 मीटर दर्ज किया गया . मंगलवार की सुबह 4 बजे तक गंगा का जलस्तर 56.81 मीटर था. गंगा का जलस्तर मंगलवार की दोपहर 11 बजे तक चार घंटा प्रति सेंटीमीटर प्रति घंटा के हिसाब से बढ़ा. दोपहर 12 बजे के बाद पांच सेंटीमीटर प्रति घंटा बढ़ने का सिलसिला जारी हुआ. लिहाजा शाम चार बजे तक गंगा का जलस्तर 56.81 मीटर पहुंच गया.
Also Read: पटना में पुलिस ने किया शराब तस्करों का भंडाफोड़, चार आरोपी हुए गिरफ्तार
गंगा का जलस्तर डेंजर लेवल से 4.51 मीटर कम है
गंगा के बढ़ते जलस्तर के कारण रामरेखा घाट की सीढ़ियां पानी में डूब गयी है. यदि यही रफ्तार रहा तो बुधवार की सुबह तक विवाह मंडप में पानी प्रवेश कर जाएगा. हालांकि बक्सर में गंगा का जलस्तर डेंजर लेवल से 4.51 मीटर नीचे है. जबकि जिले में गंगा का जलस्तर की चेतावनी स्तर 59.32 मीटर है. जबकि खतरा का निशान 60.32 मीटर है.