चौसा. कार्तिक शुक्ल पक्ष की नवमी रविवार को अक्षय नवमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया. और महिलाओं द्वारा आंवले के पेड़ का पूजन अर्चन किया गया. शास्त्रों में ऐसा वर्णन है कि अक्षय नवमी के दिन पूजन अर्चन करने से अक्षय फल की प्राप्ति होती है. अक्षय नवमी व्रत कथा सुनाते हुए पुरोहित ने कहा कि जरूरत है प्रकृति के साथ सामंजस्य बैठाने की और पौधा लगाकर पर्यावरण को संरक्षित करने की तभी हम और हमारे परिवार सुखी संपन्न होगा. इस दौरान चौसा नगर समेत विभिन्न पंचायतों में प्रमुख बाग बगीचों के बीच आस्थावानों ने भोजन कर अक्षय सौभाग्य की कामना की. जिससे आंवला वृक्षों के पास मेला सा नजारा देखने को मिला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है