चौसा. लोकसभा आम चुनाव के तहत अंतिम चरण में हुए बक्सर लोकसभा का चुनाव चौसा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों और नपं चौसा क्षेत्र में शनिवार को शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. गर्मी और उमस अधिक होने के कारण सुबह और शाम में मतदान की गति तेज रही परंतु दोपहर में काफी धीमी रही. नपं चौसा व प्रखंड की सभी बुथों पर सुबह सात बजे मतदान प्रारंभ हो गया हुआ. शाम छह बजे वोटिंग समाप्त हो गया. चौसा प्रखंड में वोटिंग का प्रतिशत लगभग 60 प्रतिशत तक होने का अनुमान है. इस बीच कहीं भी किसी प्रकार कोई अप्रिय घटना नहीं हुआ और क्षेत्र में शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हो गया.
उत्तर प्रदेश-बिहार की दोनों सीमाएं रही सील
चौसा. चौसा प्रखंड की सीमावर्ती यूपी और बिहार के बार्डरों को लोकसभा चुनाव के दिन शील कर दिया गया था. रामपुर देवल पुल और चौसा यादव मोड कर्मनाशा नदी पुल के पास अंतराज्यीय सीमाओं के पास सुरक्षा कर्मी तैनात दिखे. जांच पड़ताल के बाद ही आवश्यक कार्य की छोटी वाहनों बिहार से यूपी और यूपी से बिहार आती जाती रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है