बक्सर
. बिहार दिवस के उपलक्ष्य में बिहार शिक्षा परियोजना के तत्वावधान में गुरुवार को नेहरू स्मारक हाई स्कूल के प्रांगण में जिला स्तरीय उन्नत बिहार, विकसित बिहार प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें जिले के सभी प्रखंडों से चयनित प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम की शुरुआत पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य, जिला शिक्षा पदाधिकारी अमरेंद्र पांडेय, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी चंदन द्विवेदी, नाजिश अली, डाॅ तेजबहादुर सिंह एवं अन्य द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा इस तरह की प्रतियोगिता में हिस्सा लेने से केवल मानसिक विकास ही नहीं कलात्मक विकास भी होता है. इस तरह की प्रतियोगिता के लिए छात्राओं को तैयार करने में शिक्षकों का बहुमूल्य योगदान है. आज के समय में शिक्षक का पद महान है. हमसे भी ज्यादा महत्वपूर्ण है. आज शिक्षक का महत्व और भी बढ़ जाता है, क्योंकि समाज को उनकी जरूरत है. प्रतियोगिता से बच्चे आगे बढ़ते हैं. राज्य में नाम रोशन करेंगे. बच्चे सीखेंगे, आगे बढ़ेगे. उन्होंने कहा कि बिहार दिवस 2025 का थीम उन्नत बिहार विकसित बिहार का विकसित भारत भी है. जिला स्तरीय क्विज, पेंटिंग, गणित ओलंपियाड में प्रखंडों से चयनित 99 बच्चों ने भाग लिया. तीनों विधाओं की प्रतियोगिता नेहरू स्मारक उच्च विद्यालय में शिक्षकों की देखरेख में कराई गई. संभाग प्रभारी डा तेज बहादुर सिंह ने बताया कि प्रत्येक विधा में वर्ग 1 से 5, 6 से 8 एवं 9 से 12 के प्रथम विजेता को 22 मार्च 2025 को राज्य स्तरीय बिहार दिवस महोत्सव में भाग लेने हेतु भेजा जाएगा. जनप्रतिनिधि, विद्वान प्रोफेसर श्याम जी मिश्रा, प्रोफेसर टीएन पांडेय पूर्व विभागाध्यक्ष ने अपने-अपने विचार रखें. मौके पर संसाधन शिक्षकों द्वारा डे केयर स्टॉल का प्रदर्शन किया गया. जिसमें विभिन्न कोटि के दिव्यांग बच्चों को पुनर्वास के संबंध में आए आगंतुकों को विस्तृत जानकारी दी. बताया गया कि ऐसे केंद्र आठ प्रखंडों में संचालित किया जा रहे हैं. अभिभावकों से अपील किया गया कि यदि आपकी दृष्टि में कोई भी दिव्यांग बच्चा हो तो किसी प्रखंड का उसे सेंटर पर भेजने का कष्ट करें. जिससे पुनर्वास किया जा सके. बच्चे अपने पैरों पर खड़ा हो सके. समाज के मुख्य धारा से जुड़ सकें. संसाधन शिक्षकों का भी इस कार्यक्रम में सराहनीय योगदान रहा. दिव्यांग बच्चों को स्मार्ट स्टिक, श्रवण यंत्र पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रदान किया गया. स्पष्ट कहा गया कि ऐसे बच्चों के लिए जब भी आवश्यकता पड़े आप हमसे सहयोग ले सकते हैं. बता दें कि जिला स्तर पर गणित ओलंपियाड, क्विज, चित्रकला एवं नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. चयनित सभी छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक, जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया. निर्णायक मंडल में डॉक्टर मनीष कुमार शशि, प्रमोद कुमार चौबे, डॉक्टर पम्मी राय, अनीता यादव, सीमा पटेल, विकास कुमार, शिल्पम, धनंजय मिश्रा, उर्मिला समेत अन्य लोग शामिल थे. गणित ओलंपियाड में क्लास 9 से 12वीं में प्रथम स्थान पर मयंक चौबे क्लास 6 से 8 में ज्योति कुमारी और क्लास 1 से 5 में आलोक कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं क्विज प्रतियोगिता में वर्ग 1 से 5 में रोशनी कुमारी, वर्ग 6 से 8 में प्रज्ञा कुमारी और वर्ग 9 से 12वीं में शिवानी कुमारी द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया गया. चित्रकला में वर्ग 1 से 5 में अमित कुमार, 6 से 8 में जिज्ञासा कुमारी एवं 9 से 12वीं में आयुष कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है