मच्छरों से बचाव के लिए जून को मलेरिया रोधी माह मनाने का लिया गया है निर्णय : एसीएमओ
बक्सर. जिला समेत सूबे में मानसून के आगमन के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग भी अपनी तैयारियों में जुटा हुआ है. अमूमन मानसून के साथ मच्छर जनित बीमारियों की संभावना प्रबल हो जाता है. ऐसा इसलिए कि शहरी के साथ साथ ग्रामीण इलाकों में बारिश के पानी के कारण जगह जगह जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. जिसके कारण मच्छरों को पनपने के अनुकूल माहौल मिल जाता है. जिसके कारण लोगों को मच्छरों से बचने और लोगों को जागरूक करने जून को डेंगू रोधी माह के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यालय के द्वारा सभी प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को निर्देश जारी किया गया है. ताकि, वो अपने स्तर से डेंगू रोधी माह के संचालन के साथ इसका अनुश्रवण भी करें.
अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सह जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. शैलेंद्र कुमार ने बताया कि राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देशानुसार मलेरिया रोधी माह के तहत इस बार जिले के सभी प्रखंडों में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा. ताकि, ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस संबंध में जागरूक किया जा सके. साथ ही, लोगों को मच्छरों से होने वाली बीमारियों मसलन डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया आदि के लक्षणों की जानकारी के साथ इलाज व बचाव के संबंध में भी जागरूक किया जायेगा. जिससे लक्षणों के दिखने पर वो तत्काल अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर इन बीमारियों की जांच करा सकें.
सहयोगी संस्थानों के संयुक्त अभियान से चलाया जाएगा अभियान :
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है