बक्सर में लगेगा उद्योग और व्यापार को मिलेगा बढ़ावा : मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आप एनडीए को वोद दीजिये, मैं आपको गारंटी देता हूं कि अगले पांच साल में तीन करोड़ गरीबों का घर बनेगा. साथ ही आपका बिजली बिल भी जीरो कर दूंगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने हमारे साथ मिथिलेश तिवारी को बक्सर लोकसभा से उम्मीदवार बनाया. उनको जो वोट मिलेगा वो मोदी के खाते में जायेगा. उन्होंने भीड़ से सवाल पूछा कि आप मेरा एक काम करोंगे, भीड़ ने जवाब दिया हां. तो मोदी ने कहा कि आप बक्सर के सभी जनता जनार्दन के पास जाकर मेरा यह संदेश पहुंचा देना कि मोदी जी बक्सर आए थे और सभी के लिये जय श्रीराम बोला है. उन्होंने कहा कि बक्सर से मिथिलेश तिवारी को जिताइये, मोदी आपको गारंटी देता है यही अब उद्योग लगेगा, साथ ही व्यापार को बढ़ावा मिलेगा. इसलिये एक बार फिर एक जून को भारी से भारी संख्या में पहुंचकर मतदान में भाग लीजिये. और 4 जून को यहां मनेर का लड्डू बटेंगा. हम ठीक कहत बानी न. यह धरती श्रीराम की गुरु भूमि है. भीड़ से गदगद मोदी ने मुखातिब होते हुए कहा कि यह मैदान आप लोगों के लिये छोटा पड़़ रहा है. इसलिए मैं आपकी तपस्या को प्रणाम करता हूं. आपका यह प्यार ही मुझे यहां खींचकर लाया है. आपकी जोश व उत्साह की जरूरत अब 1 और 4 जून को पड़ेगा. यही जोश और उत्साह बनाये रखियेगा. इस दौरान सभा का संचालन लोकसभा के संयोजक मीना सिंह व धन्यवाद ज्ञापन बीजेपी जिलाध्यक्ष भोला सिंह ने की. इस मौके पर मंच केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह, अवेधश नारायण सिंह, बिहार के मंत्री श्रवण कुमार, हरी साहनी, पूर्व मंत्री संतोष निराला, प्रदीप दुबे, जीवन कुमार, हुलास पांडेय, पूर्व मंत्री दिलमणी देवी, नागेंद्र सिंह, संतोष सिंह समेत सभी सहयोगी दलों के जिलाध्यक्ष मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है