23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीजीपी ने फोन कर सिपाही से कहा- मैं तुम्हारी बहन की शादी में करूंगा मदद

कोरोना को लेकर पूरे देश में दहशत और लॉक डाउन किया गया है. वहीं बिहार के पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय लॉक डाउन के दौरान लगातर पुलिस कर्मियों का हौसला बढ़ाने में लगे हैं. चाहे वे पुलिस के आला अधिकारी हों या जवान. सभी को एक अभिभावक सा प्रेम डीजीपी से मिल रहा है.

बक्सर. कोरोना को लेकर पूरे देश में दहशत और लॉक डाउन किया गया है. वहीं बिहार के पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय लॉक डाउन के दौरान लगातर पुलिस कर्मियों का हौसला बढ़ाने में लगे हैं. चाहे वे पुलिस के आला अधिकारी हों या जवान. सभी को एक अभिभावक सा प्रेम डीजीपी से मिल रहा है. डीजीपी किसी भी पुलिसकर्मी को फोन कर उनका हाल चाल लेने लगते हैं, और घर परिवार सबके बारे में पूछते हैं. जिससे पुलिस का हौसला इस कोरोना संकट में काफी बढ़ा है. और पुलिसकर्मियों को ऐसा महसूस होता है. मानो घर के किसी अभिभावक का फोन आया हो, अबतक जिन जिन को डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने फोन किया सब आश्चर्यचकित और भावुक हो गये है. साथ ही गर्व भी महसूस कर रहे हैं.

गुरुवार को डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने इसी कड़ी में अपने गृह जिले बक्सर के इटाढ़ी थाना के एक जवान को फोन लगा दिया और हाल चाल लेने लगे. लॉक डाउन के बारे में जानकारी ली. सिपाही नंबर 162 राकेश कुमार को जब उनका फोन आया तो राकेश घर परिवार की बात सुनकर भावुक हो गये. डीजीपी ने जब पूछा कि शादी किये तो राकेश ने कहा सर हमारे पिता नही हैं. पहले बहन की शादी करनी है. इसपर पुलिस महानिदेशक ने कहा बहन की शादी में पूरी मदद करेंगे और तुम्हारी भी शादी हम करायेंगे.

इसके बाद उन्होंने लॉक डाउन और थाने के कर्मियों की जानकारी ली. साथ ही कैसे रहते खाते हैं सबकुछ पूछा. डीजीपी ने कहा खुद भी बचिये दूसरे को भी बचाइये और कोई दिक्कत हो तो हमसे संपर्क कीजिये. पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय के इस अंदाज से सूबे के पुलिसकर्मियों का हौसला तो बढ़ा ही है साथ ही उनके लिये डीजीपी का फोन आना उन्हें गौरवान्वित कर रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें