बक्सर. शहर समेत जिले भर में गुरुवार को प्रकाश पर्व दीपावली उल्लास के साथ मनाया गया. शाम ढलते ही हर गांव व शहर की गलियां दीपों व रंग बिरंगी झालरों की रोशनी से जमगम हो गयी. युवक व बच्चे पटाखे फोड़ने लगे और आतिशबाजी करने लगे. देर रात घरों से लेकर दुकानों तक में वैदिक विधि-विधान से धन की देवी माता लक्ष्मी व गणेश देव के पूजन-अर्चन किए गये. पटाखों के शोर से वातावरण आबाद हो गये. पटाखा के चलते वायू व ध्वनि प्रदूषण में बढ़ोतरी हो गयी. नतीजा यह कि जिले का एक्यूआइ 151 के करीबन पहुंच गया. हालांकि पटाखे की थोक दुकानों को सीलबंद करने के कारण ज्यादा पटाखेबाजी तो नहीं हुई, लेकिन तकरीबन 15 लाख से अधिक के पटाखे फोड़ गए. नगर से लेकर गांव तक में दीपावली का उत्साह देखते ही बन रहा था. घरों के छतों व मुंडेर दीपों की रोशनी से नहाए हुए थे. शहर की मुख्य सड़कों से लगायत रिहायशी कॉलोनियों में बने मकानों एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की दीप मालिकाओं से आकर्षक सजावट की गयी थी. फूलों व पत्तियों से तोरण बनाए गए थे और केला के खंबों से दरवाजों को सजाया गया था. व्यवसायिक प्रतिष्ठानों से लेकर घरों तक में देर रात तक आचार्यों के मार्ग दर्शन में माता लक्ष्मी और प्रथम देवता गणेश की पूजा-अर्चना की गयी और सुख-समृद्धि तथा धन ऐश्वर्य की कामना मां लक्ष्मी से की गई. पूजा के बाद लोगों ने मिठाई बांटकर एक दूसरे को बधाई दी. पर्व की खरीदारी को लेकर सुबह से हीं मिठाई एवं पूजा-पाठ व दीयों की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ लगनी शुरू हो गयी थी. देर शाम तक बाजारों में हुई खरीदारी दीपावली के सामानों की खरीदारी हेतु शाम तक बाजारों में खरीदारी हुई. जिससे पूजा-पाठ के सामान बेचने वालों व मिठाई विक्रेताओं के यहां ग्राहकों की भारी भीड़ लग रहीं. मिट्टी के दीये बेचने वालों के यहां भी खरीदारों के तांता लगे रहे. खरीदारी बढ़ने से व्यसायियों में चेहरे खिले हुए थे. दीपावली पर होने वाली खरीदारी को देखते हुए फुटपाथों पर भी अस्थायी दुकानें सज गयी थी. सोशल मीडिया पर बधाई देने का सिलसिला दीपावली के दिन उपहार भेंट करने व बधाई देने का सिलसिला सुबह से ही शुरू हो गया था. सोशल मीडिया पर बधाई देने के साथ ही सगे-संबंधियों व दोस्त-मित्रों के घर जाकर बधाई देने का रिवाज भी निभाए गए. छोटे अपने बुजुर्गों से आशीर्वाद लिए और बड़े लोग अपने से छोटे को शुभकामना देकर उनके सुखी जीवन की कामनाएं किए. मुहूर्त के अनुसार भगवान गणेश तथा मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना की गई. दरवाजे पर बनी रंगोलियां मोह रही थी मन दीपोत्सव के अवसर पर लोग अपने घरों के दरवाजे पर फूलों व रंगोलियां बनाकर आकर्षक सजावट किए थे. जो देखते ही मन मोह रहीं थीं. एक तरफ जहां रंग-बिरंगे फूलों से देवढ़ी को सजाए थे तो दूसरी ओर मनमोहक रंगोलियां बरबस ही नजरें खिंच रही थीं. विभिन्न तरह के रंगों से रंगोलियां बनाने में बच्चों ने अपनी कौशल झोंक दिये थे. जेलों में कैदियों ने भी मनाई दीपावली यहां के सेंट्रल जेल के अलावा ओपेन जेल व महिला कारा में बंद कैदियों ने ने भी दीपावली धूमधाम से मनाई. इसके लिए जेल प्रशासन की ओर से उन्हें दीये और मोमबत्तियां मुहैया कराईं गईं थीं. जेल परिसर से लेकर विभिन्न वार्डो की बेहतर ढंग से साफ-सफाई की गयी थी. इस अवसर पर जेल में बंदियों द्वारा मां लक्ष्मी व भगवान गणेश की पूजन-अर्चन भी किए गए. जिला प्रशासन रहा मुस्तैद दीपावली का पर्व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा. शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किये गये थे. एसपी के आदेश पर क्षेत्र में लगातार पुलिस गश्ती की जा रही थी. वही नगर के विभिन्न चौक-चौराहों पर पुलिस जवानों को तैनात किया गया था. इस बीच वाहन जांच अभियान भी चलाए गए. वही जिला स्तर पर पल-पल की खबरें ली जा रही थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है