17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाइल-2- सरकारी स्कूलों में पहले दिन शांतिपूर्ण हुई अर्धवार्षिक परीक्षा बीडीओ ने किया निरीक्षण

सरकारी स्कूलों में पहले दिन शांतिपूर्ण हुई अर्धवार्षिक परीक्षा

18 सितंबर- फोटो- 2- स्कूल में परीक्षा दे रहे वर्ग कक्ष का निरीक्षण करते बीडीओ राजपुर. प्रखंड के सभी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में पहली बार राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद के तरफ से परीक्षा का आयोजन कराया जा रहा है. इसके पूर्व बिहार शिक्षा परियोजना के द्वारा परीक्षा ली जाती थी. बच्चों में प्रतियोगिता की भावना को पैदा करने एवं उनके बीच शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए यह पहली बार शिक्षा विभाग के निर्देश पर परीक्षा ली जा रही है. जिसके लिए विगत एक सप्ताह पूर्व ही 18 सितंबर से 24 सितंबर तक दोनों पालियों में होने वाली परीक्षा के लिए विषय सूची जारी की गयी थी. विभाग ने पंचायत स्तर पर होने वाली इस परीक्षा में विद्यालय के शिक्षकों को अपने मूल विद्यालय से लगभग तीन किलोमीटर की दूरी पर अन्य दूसरे विद्यालयों में जांच के लिए लगाया गया है. सुबह 10:00 से शुरू होने वाली परीक्षा के लिए छात्र 9:00 बजे ही विद्यालय पहुंच गये थे. चेतना सत्र के बाद उनकी गहन जांच पड़ताल की गयी. जिन्हें प्रतियोगिता परीक्षा की तरह एक बेंच पर दो छात्रों को क्रमांक के अनुसार बैठाया गया. यह बच्चों में काफी कौतूहल का विषय रहा. छात्र भी इस परीक्षा से काफी खुश नजर आ रहे थे. इसके लिए निरीक्षण के लिए उड़न दस्ता टीम में सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी को नियुक्त किया गया था. जिसके लिए स्वयं निरीक्षण के लिए पहुंचे बीडीओ सिद्धार्थ कुमार बारुपुर उच्च माध्यमिक विद्यालय में पहुंचकर इसका जांच किया. जहां परीक्षा शांतिपूर्ण चल रही थी. विद्यालय में बगैर ड्रेस में आने वाले छात्रों को देख इन्होंने पूछताछ किया. शिक्षकों को भी विभाग के तरफ से मिले निर्देशों का पालन करने का सुझाव दिया. इन्होंने कहा कि यह सरकार की अच्छी पहल है. बच्चों में अभी से ही प्रतियोगिता की भावना जागृत होगी जो आने वाले अन्य परीक्षाओं में इसके लिए पूरी तरह से तैयार रहेंगे. इन्हें किसी भी तरह के मानसिक दबाव नहीं झेलना पड़ेगा. बीडीओ ने मुखिया को गांव की सड़क बनाने के लिए दिए निर्देश बारुपुर माध्यमिक विद्यालय से होकर गांव के अंतिम छोर तक जाने वाली सड़क अभी भी प्राचीन युग की तरह है. जिस सड़क में पानी एवं कीचड़ होने से ग्रामीणों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है. बीडीओ सिद्धार्थ कुमार जैसे ही विद्यालय से निरीक्षण कर बाहर निकले. इस समय इस गांव के किसी व्यक्ति का तबीयत काफी खराब होने से उन्हें खाट पर लेकर रोड तक पहुंचाया गया. जिन्हें देख इन्होंने ग्रामीणों से पूछा. जिस पर ग्रामीणों ने बताया कि रास्ता नहीं है. जिस पर बीडीओ ने स्वयं रास्ता देखकर तत्काल फोन पर बारुपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि ज्ञान प्रकाश उपाध्याय को इस रास्ते से अवगत कराते हुए कहा कि विद्यालय में आने वाले बच्चे एवं ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है. जिसको देखते हुए किसी योजना मद से शीघ्र इस कच्ची सड़क का निर्माण होना चाहिए. जिस पर मुखिया ने सहमति जाहिर किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें