31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: जिले भर में निकाली जायेगी प्रभातफेरी सुबह 7:30 बजे होगा मिनी मैराथन

जिला स्थापना दिवस पर जिला प्रशासन के द्वारा आयोजित किया जाएंगे विभिन्न कार्यक्रम

Audio Book

ऑडियो सुनें

बक्सर.

जिला स्थापना दिवस पर जिला प्रशासन के द्वारा आयोजित किया जाएंगे विभिन्न कार्यक्रम. 06:30 बजे पूर्वाह्न में सभी नगर निकायों एवं पंचायतों में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा.

सभी कार्यपालक पदाधिकारी नगर निकाय एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को अपने अपने क्षेत्रांतर्गत स्वच्छता अभियान चलाने हेतु निदेशित किया गया. 06:45 में जिला एवं प्रखंड में प्रभात फेरी का आयोजन किया जायेगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी बक्सर को प्रभात फेरी आयोजन कराने हेतु निदेशित किया गया. 07:00 बजे सभी प्रखंड, अनुमंडल एवं जिला मुख्यालय में मुख्य प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा. इस हेतु संबंधित कार्यपालक पदाधिकारी नगर निकाय एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को साफ सफाई हेतु निदेशित किया गया. 07:30 बजे 11 नंबर लख इटाढी से महदह पुल तक मिनी मैराथन का आयोजन किया जायेगा. विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा. प्रथम स्थान प्राप्त करने पर 5000 रुपये, दूसरा स्थान प्राप्त करने पर 3000 रुपये, तीसरा स्थान प्राप्त करने पर 2000 रुपये प्रदान किया जायेगा.

उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा बक्सर को आयोजन कराने हेतु निर्देशित किया गया.11:30 बजे पूर्वाह्न में समाहरणालय बक्सर अवस्थित पार्क परिसर में स्थापना दिवस के अवसर पर दीप प्रज्वलन, केक कटिंग एवं बैलून गुच्छ छोड़ने का कार्यक्रम किया जाएगा. 01:00 बजे अपराह्न में समाहरणालय बक्सर अवस्थित पार्क परिसर में जीविका दीदी, आंगनवाड़ी सेविका एवं सहायिका द्वारा रंगोली कार्यक्रम किया जाएगा. 2:00 से 04:00 बजे अपराह्न में समाहरणालय बक्सर में रक्तदान शिवर का आयोजन किया जाएगा.रक्तदान में भाग लेने वाले व्यक्तियों को सम्मान स्वरूप प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा. 03:00 अपराह्न से 09:30 बजे रात्रि तक विश्वामित्र महोत्सव का आयोजन किया जाएगा.

जिसमें ख्याति प्राप्त कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी. जिला स्थापना दिवस के अवसर पर विद्यालय के बच्चों को बक्सर के इतिहास एवं पौराणिक गौरव से अवगत कराने के लिए सीताराम संग्रहालय, कथकौली, चौसा लड़ाई का मैदान एवं अन्य पर्यटन स्थलों पर भ्रमण कराया जाएगा.बक्सर जिला स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में सभी प्रखंड, अनुमंडल एवं जिला स्तरीय सरकारी भवनों के साथ साथ प्रमुख चौक चौराहों पर ब्लू लाइट लगाया जाएगा. जिला स्थापना दिवस के अवसर पर विद्यालय के बच्चों को बक्सर के इतिहास एवं पौराणिक गौरव से अवगत कराने के लिए सीताराम संग्रहालय, कथकौली, चौसा लड़ाई का मैदान एवं अन्य पर्यटन स्थलों पर भ्रमण कराया जाएगा. सुरक्षित भ्रमण हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला परिवहन पदाधिकारी सभी आवश्यक व्यवस्था करेंगेबक्सर जिला स्थापना दिवस के अवसर पर रील मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इच्छुक जिलेवासी बक्सर जिला स्थापना दिवस से संबंधित रील/शॉर्ट वीडियो बनाकर जिला जन संपर्क कार्यालय बक्सर को मो० नं० 8271124019 पर भेजें. प्रतियोगिता में सम्मिलित होने हेतु सोशल मीडिया (फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर 300 से अधिक likes, 1500 से 50 शेयर करना अनिवार्य होगा. प्राप्त entries के आलोक में jury द्वारा निर्णय लिया जाएगा, जिसके आधार पर प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा.प्रथम स्थान प्राप्त करने पर 5000 रुपए, दूसरा स्थान प्राप्त करने पर 3000 रुपए, तीसरा स्थान प्राप्त करने पर 2000 रुपए प्रदान किया जाएगा. विजेताओं को बिहार दिवस के अवसर पर दिनांक 22 मार्च को पुरस्कृत किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels