केसठ. एक जून लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग के निर्देश पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रखंड प्रशासन व पुलिस प्रशासन सजग हो गयी है. चुनाव के दौरान किसी भी मतदान केंद्र में अशांति का माहौल न बने व किसी तरह की अप्रिय घटना न हो, इसके लिए तैयारी प्रारंभ कर दी गयी है. चुनाव को लेकर प्रखंड में 26 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें नौ मतदान केंद्र को अति संवेदनशील व 17 को सामान्य मतदान केंद्र बनाया गया है. अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों में प्रखंड के केसठ पंचायत के 2, रामपुर पंचायत के 3 व कतिकनार पंचायत के 4 मतदान केंद्र शामिल है. ये बनाए गए हैं अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र प्रखंड विकास पदाधिकारी मिथिलेश बिहारी वर्मा ने बताया कि 173 मध्य विद्यालय कुलमनपुर , 175 मध्य विद्यालय दसियांव, 176 उच्च विद्यालय रघुनाथपुर है. केसठ पंचायत के 181 मध्य विद्यालय शिवपुर पश्चिमी,182 मध्य विद्यालय धेनुआडीह एवं कतिकनार पंचायत के 190 व 191 मध्य विद्यालय किरनी,195 व 196 उच्च विद्यालय कतिकनार को शामिल किया गया है. चुनाव आयोग के निर्देश के आलोक में सभी अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों में विशेष सुरक्षा व्यवस्था किए जायेगे. लोकसभा चुनाव के लिए बनाए गए हैं चार सेक्टर प्रखंड विकास पदाधिकारी मिथिलेश बिहारी वर्मा ने बताया कि लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से कराने को लेकर चार सेक्टर बनाए गए हैं. जिसमें केसठ , रामपुर व कतिकनार पंचायत का नाम शामिल है. उन्होंने बताया कि मुकेश कुमार,मुनेश कुमार, नसरुद्दीन अंसारी, संतोष कुमार सिंह को सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाया गया है. बीडीओ ने मतदाताओं से निडर, निष्पक्ष एवं निर्भीक होकर मतदान करने को लेकर अपील की है .मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है