बक्सर. छठ में महज कुछ दिन शेष रह गये है. छठ व्रतियों मे छठ को लेकर तैयारी शुरू हो गयी है. दीपावली बितने के साथ ही घरों से छठ गीत गुलजार होने लगे है. वहीं नगर के 32 घाटों पर नगर परिषद छठ महापर्व को लेकर अभियान चलाकर सफाई कराने का अभियान चला रहा है. लेकिन कुछ पक्के घाटों पर सिल्ट हटाने के साथ ही अन्य घाटों पर कोई व्यवस्था नहीं दिख रही है. नगर परिषद का कच्चे घाटों पर कोई व्यवस्था नहीं दिख रही है. नगर के ऐतिहासिक एवं धार्मिक घाट के ठीक बगल में ही जहाज घाट स्थित है जहां नगर परिषद का सफाई अभी नहीं पहुंचा है. नगर परिषद का दो कर्मी जमा सिल्ट पर शुक्रवार को सीढ़ी बनाते दिखे. जबकि घाट पूरी तरह से दलदल बना हुआ है. इसके साथ ही घाट बाढ़ के सिल्ट के कारण काफी उंचा व नीचा बना हुआ है. जिसके कारण घाट पर छठ महापर्व का अघ्र्य देना मुश्किल होगा. वहीं लोगों ने अपनी सुविधा को देखते हुए घाट पर अपनी जगह संरक्षित कर लिया है. नगर के पक्के घाटों पर सिल्ट हटाने के अलावे नगर परिषद से कोई अन्य कार्य नहीं कराया गया है. जिसके कारण कच्चे घाटों पर अभी भी गंदगी दिख रही है. इसके साथ ही घाट खतरनाक बने हुए है. जहाज घाट पर भी उसमे एक है. जो खतरनाक बना हुआ है. दलदल होने के कारण व्रतियों के लिए यह खतरा पैदा कर सकता है. जिसे व्यवस्थित करना नगर परिषद के लिए आवश्यक है. जिससे किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके. वहीं गंगा मे आई बाढ़ के कारण जहाज घाट पर सिल्ट जमा हो जाने के कारण घाट काफी खतरनाक बन गया है. घाट काफी ढालुनुमा हो गया है. जहां घाट को बिना व्यवस्थित किये छठ व्रत को करना मुश्किल है. घाट पर स्थानीय लोगों द्धारा व्यवस्थित किया जा रहा है. स्थानीय लोगों द्धारा अपने स्तर से तैयारी शुरू की गई है. लोग अपने घाटों को अपने स्तर से स्वच्छ बनाने में जुट गये है. घाटों पर नगर परिषद के दावे के विरूद्ध छठ व्रतियों के परिजनों द्धारा ही सफाई अभियान चलाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है