26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह प्रखंडों में पैक्स चुनाव के लिए नामांकन आज से

जिले में प्रथम चरण के तहत होने वाले पैक्स चुनाव के लिए सोमवार से नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ होगी. इस चरण में जिले के कुल छह प्रखंडों में निर्वाचन कराए जायेंगे.

बक्सर.

जिले में प्रथम चरण के तहत होने वाले पैक्स चुनाव के लिए सोमवार से नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ होगी. इस चरण में जिले के कुल छह प्रखंडों में निर्वाचन कराए जायेंगे. जिसमें सदर अनुमंडल क्षेत्र के राजपुर व चौसा तथा डुमरांव अनुमंडल के चक्की, ब्रह्मपुर, सिमरी व चौगाईं प्रखंड शामिल हैं. इन प्रखंडों के सभी पैक्सों के लिए अध्यक्ष पद के एक एवं प्रबंधकारिणी समिति सदस्य के 11 पदों के लिए 26 नवंबर को मतदान कराए जायेंगे. इसके लिए 11 नवंबर से 13 नवंबर तक नाम निर्देशन पत्र भरे जायेंगे. जबकि 19 नवंबर को नाम वापसी व प्रतीक चिन्हों का आवंटन किया जायेगा. नामांकन प्रत्र संबंधित प्रखंड मुख्यालयों में निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ द्वारा प्राप्त किए जायेंगे. नामांकन की सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. इसके लिए प्रखंड कार्यालय में अलग-अलग काउंटर बनाये गये हैं. जहां उम्मीदवारी की पर्चा जमा किए जायेंगे. शेष 05 प्रखंडों यानि सदर, इटाढ़ी, डुमरांव, नावानगर व केसठ का चुनाव तृतीय चरण में कराए जायेंगे. जिसके लिए नामांकन की प्रक्रिया 16 नवंबर से 18 नवंबर तक चलेगी.

चक्की.

चुनाव को लेकर चक्की प्रखंड की चारों पंचायत में नामांकन की प्रक्रिया सोमवार से प्रारंभ होगी. नामांकन दाखिल करने को लेकर प्रशासनिक स्तर से सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. नामांकन की तिथि 11 से 13 नवंबर तक निर्धारित की गयी है. इस बाबत प्रखंड विकास पदाधिकारी आशुतोष कुमार ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र की कुल चार पंचायतों के पैक्सों में चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी गयी है. नामांकन को लेकर प्रखंड परिसर के किसान सभा घर व प्रखंड विकास पदाधिकारी के चैंबर में काउंटर बनाये गये हैं. प्रत्येक काउंटर पर दो-दो पैक्सों का नामांकन लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि अरक पंचायत व चंदा पंचायत का नामांकन किसान भवन में बनाये गये काउंटर पर दाखिल किया जायेगा. वहीं चक्की पंचायत व जवहीं पंचायत का नामांकन प्रखंड विकास पदाधिकारी के चैंबर में दाखिल किया जायेगा. 11 नवंबर से 13 नवंबर तक नामांकन की प्रक्रिया जारी रहेगी. इसके बाद 14 नवम्बर से 16 नवंबर तक स्कूटनी की जायेगी. स्कूटनी के बाद 19 नवंबर तक नाम वापस लिया जा सकता है. बताते चलें कि चार पैक्सों में होने वाले चुनाव में चक्की पैक्स में 2437, वहीं जवहीं पैक्स में 2365, अरक पैक्स में 1706, चंदा पैक्स में 983 सहित कुल 7481 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. पैक्स का चुनाव 26 नवम्बर को संपन्न कराया जायेगा. चुनाव संपन्न होने के बाद उसी दिन काउंटिंग भी कर दिया जायेगा.

सिमरी.

प्रखंड मुख्यालय परिसर में सोमवार से नामांकन दाखिला की प्रक्रिया प्रारंभ हो जायेगा. जिसको लेकर सारी प्रशासनिक प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. उम्मीदवार 11 नवम्बर से 13 नवम्बर तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं. पारदर्शिता के तौर पर सारी प्रक्रिया की वीडीओग्राफी की जायेगी. पैक्स अध्यक्ष व सदस्य पदों के अभ्यर्थी सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक नामजदगी का पर्चा दाखिल करेंगे. 14 नवम्बर से 16 नवम्बर तक संवीक्षा की जायेगी. वहीं अभ्यर्थियों के बीच 19 नवम्बर (मंगलवार) को प्रतीक चिह्न आवंटित किए जायेंगे. सभी पदों के लिए 26 नवम्बर को मतदान होगा. नामांकन के दौरान प्रत्याशी को अपने साथ प्रस्तावक व समर्थक को ही अन्दर ले जाने की इजाजत दी जायेगी. प्रखंड मुख्यालय परिसर में वाहनों के आवागमन पर पूरी तरह रोक रहेगी. मुख्यालय परिसर में अनावश्यक प्रवेश पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी. प्रत्याशी अपने आवेदन के साथ शपथ-पत्र, नाजिर रसीद, शैक्षणिक योग्यता,सम्पति की विवरणी,आरक्षण कोटी,मतदाता सूची जिसमे अभ्यर्थी का नाम अंकित हो .रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो अभ्यर्थी दो समर्थक दो, फोटो युक्त पहचान पत्र संलग्न कर निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष अपना नामांकन दाखिल करेगें. प्रखंड क्षेत्र में कुल 51 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. जिस पर 26 नवम्बर को मतदान होगा.

नामांकन के लिए निर्धारित किये गये है काउंटर :

नामजदगी का पर्चा दाखिल करने हेतु प्रखंड मुख्यालय में अलग-अलग पंचायतों के लिए तीन काउंटर बनाये गये हैं. काउंटर नंबर 1 पर सिमरी, बलिहार, दुल्लहपुर, मंझवारी, पडरी, गायघाट के प्रत्याशी नामांकन पत्र जमा करेंगे, वहीं काउंटर नंबर 2 पर सहियार, नियाजीपुर, राजापुर, गंगौली, खरहाटांड, एकौना, पंचायत के अभ्यर्थी नामांकन भरेंगे. काउंटर नंबर 3 पर पैगम्बरपुर, डुमरी, काजीपुर, कठार, केशोपुर, राजपुर परसनपाह, राजपुर कला पंचायत के अभ्यर्थी नामजदगी का पर्चा दाखिल करेंगे. प्रत्याशियों के सुविधा के लिए प्रखंड मुख्यालय में एक हेल्प डेस्क की भी व्यवस्था की गयी है.

क्या कहते हैं प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी

निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी शशिकांत शर्मा ने बताया की पैक्स निर्वाचन 2024 को लेकर सारी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. नामांकन के दौरान अभ्यर्थियों के सुविधा के लिए हेल्प डेस्क की व्यवस्था की गयी है. निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन संकल्पित है.

चौसा.

26 नवंबर को पहले चरण में चौसा ब्लाक के आठ पैक्सों के लिए होनेवाले चुनाव को लेकर आज सोमवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगा. जिसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अशोक कुमार ने बताया कि आज सोमवार से 13 नवंबर तक नामांकन पत्र ब्लाक परिसर स्थित सभागार में बने चार काउंटरों पर दाखिल होगा. हरेक काउंटर पर दो-दो पंचायत के अध्यक्ष व सदस्य पदों के लिए अभ्यर्थी नामांकन पत्र जमा करेंगे. जिसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. नामांकन को लेकर ब्लाक कैंपस से 100 मीटर की अवधि में धारा 144 लागू रहेगा. नामांकन अवधि तक पुलिस बलों की तैनाती रहेगी. नामांकन प्रक्रिया के बाद नामांकन पत्रों की संविक्षा, नाम वापसी के पश्चात चुनाव चिह्न का आवंटन किया जायेगा. मतदान 26 नवंबर को होने के पश्चात उसी दिन मतगणना अथवा 27 नवंबर को किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें