डुमरांव. रोहिणी नक्षत्र का 10 दिन का समय बीत गया फिर भी नहरों में पानी नहीं आया. इस हालत में सिकरौल-डुमरांव व कोरानसराय-डुमरांव रजवाहा से जुड़े किसानों को खेती की चिंता सता रही है. जहां रजवाहा से जुड़े किसानों को पानी के अभाव में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. किसान दयाशंकर तिवारी, मोहन तिवारी, वीरेंद्र सिंह मौर्य, सुरेंद्र सिंह का कहना है कि भैया किसी भी हाल में खेती तो करना है इसी पर हम किसानों को निर्भर रहना है और परिवार के भरण पोषण के लिए खेती को संवारना है. जब कि पानी के अभाव में अभी तक किसान अपने खेतों में धान के बीज नहीं डाल पाए हैं. लोगों ने कहा कि जैसे भी हो हर हालत में पानी की सुविधा के लिए लगे हुए हैं. ताकि पानी की सुविधा कर अपने खेतों में धान के बीज डाल सके. लोगों ने कहा कि जिन किसानों के पास अपना निजी ट्यूबवेल है वे किसान अपने निजी ट्यूबवेल के सहारे पटवन कर लेते हैं लेकिन जिन किसानों के पास यह सुविधा उपलब्ध नहीं है वैसे किसानों को नहर व बारिश के पानी पर ही निर्भर रहते हैं. किसानों ने बताया कि जलस्तर नीचे चला गया है. ट्यूबवेल से भी पानी कम निकल रहा है. किसानों ने कहा कि इलाके में ऐसे भी किसान है जिनकी खेती के लिए अंतिम छोर तक पानी नहीं पहुंचने के चलते खेत खाली पड़ जाते हैं. लोगों का कहना है कि एक तरफ मौसम की मार ने 40 डिग्री तापमान बढ़ा दिया है. जिससे तेज धूप व भीषण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है तो दूसरी तरफ नहर में पानी नहीं आने के चलते इस रजवाहा से जुड़े किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं. इस हालत में किसान अपने खेतों पानी की सुविधा करने के बाद धान के बीज डालते हैं. जब कि किसानों को निजी ट्यूबवेल के सहारे हीं पटवन करना पड़ता हैं. ताकि धान के बीज किसी तरह से खेतों में डाला जा सके. लोगों ने कहा कि रोहिणी नक्षत्र का 10 दिन का समय बीत गया और शेष पांच दिन समय बचा हुआ है इसके बाद भी ना तो सिकरौल-डुमरांव रजवाहा व कोरानसराय-डुमरांव रजवाहा में अभी तक पानी आया इसको लेकर इलाके के किसान काफी चिंतित हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है