डुमरांव. लगातार गर्मी का सितम लोगों को सता रही है. इस हालत में लोगों को धूप और गर्मी से राहत नहीं मिल रही है. इस दौरान शुक्रवार को तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रहा. लोगों का कहना है कि कुछ दिन पहले तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक जाने के बाद लोगों का हाल बेहाल हो रहा था, मौसम के बदले मिजाज व तेज हवा आने के बाद ऐसा लगा की मानसून ने दस्तक दे दी है पर मौसम ने धोखा दे दिया, हालांकि आंधी और तेज हवा आने के बाद तापमान में गिरावट आई थी, लेकिन कुछ दिन बाद ही तापमान में वृद्धि होने से लोगों को एक बार फिर से भीषण गर्मी से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों ने कहा कि 2 जून को नौतपा समाप्त होने के ऐसी उम्मीद लोगों को थी की अब गर्मी से कुछ राहत मिलेगी, लेकिन इसके बाद भी आज भी वही स्थिति बनी हुई है. लगातार कई दिनों से सुबह से लेकर शाम तक तेज धूप निकल रही है जिसके चलते दोपहर में ग्रामीण बाजारों व सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है. इस हालत में लोगों को घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है. गर्मी का हाल यह कि सुबह में धूप निकलने के साथ ही पारा चढ़ने लग जाता है. दोपहर होते ही तापमान 41 के पार तिलमिला जाता है. गर्मी के चलते लोग पसीने से तर-बतर होकर सुकून की तलाश में भटकते नजर आ रहें हैं. दिन हो या रात लोगों को इस गर्मी से चैन नहीं मिल रहा है. भीषण गर्मी के चलते कूलर और पंखे से भी लोगों को राहत नहीं मिल रही है. दिन में तो लोग गर्मी किसी तरह काट लेते हैं लेकिन छोटे छोटे बच्चे और बुजुर्गों को रात काटना मुश्किल हो रहा है. इस हालत में लगातार गर्मी से परेशान लोग बारिश होने का इंतजार कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है