24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी शहजादों का गिरने वाला है शटर, इनके गुब्बारों की निकाल चुकी है हवा, बक्सर में बोले पीएम मोदी

लोकसभा चुनाव के छठे चरण के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार दौरे पर हैं. पाटलिपुत्र और काराकाट में जनसभाओं को संबोधित करने के बाद उन्होंने बक्सर में चुनावी सभा को संबोधित किया.

लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण की सीटों पर प्रचार के लिए पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को बिहार दौरे पर हैं. पाटलिपुत्र और कारकाट लोकसभा में बैक टू बैक जनसभा करने के बाद प्रधानमंत्री बक्सर पहुंचे. जहां अहिरौली में उन्होंने बक्सर से भाजपा उम्मीदवार मिथिलेश तिवारी के समर्थन में जनसभा की. पीएम मोदी ने इस दौरान महागठबंधन और राजद पर जमकर निशाना साधा.

सभी शहजादों का शटर गिरने वाला है : पीएम नरेंद्र मोदी

पीएम ने लोगों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और अखिलेश यादव पर हमला किया. उन्होंने कहा कि आज जो छठे चरण का मतदान हो रहा है, इंडी गठबंधन के लोगों के गुब्बारे की हवा निकल चुकी है. अब तक के हुए मतदान में जो चीजें नजर आ रही हैं. सारे शहजादों का शटर गिरने वाला है. बिहार के शहजादे अब आराम से जमानत-अमानत का काम देखेंगे. कांग्रेस के शहजादे ने भी छुट्टियों की तैयारी शुरू कर दी है.

यूपी के शहजादे को तो सदमा लग गया है. वो कह रहे थे कि बनारस में मोदी चुनाव हारने वाला है. यह भी कह रहे थे कि इंडी गठबंधन यूपी की सभी 40 सीटें जीतने वाला है. यह सुनकर उनक पार्टी के लोग भी हंस रहे थे. पता नहीं यह बार-बार साइकिल पंचर होने के सदमा है या कांग्रेस के शहजादे के संगत का असर है.

कांग्रेस-राजद पवित्र काम में बाधा उत्पन्न करते हैं

पीएम ने कहा कि 500 साल बाद अयोध्या में भव्य राम मंदिर बना और आप सभी का सपना पूरा हुआ. कितना गर्व हुआ. लेकिन जब पूरा देश जश्न मना रहा था, जब बक्सर के लोग रामलला के लिए उपहार भेज रहे थे, तब वो कौन लोग थे जिन्होंने अपने प्राणों प्रतिष्ठा का बहिष्कार किया. ये वही कांग्रेस-राजद और इंडी गठबंधन के लोग हैं, जो हर पवित्र काम में बाधा उत्पन्न करते हैं.

पांच साल में पांच पीएम से देश नहीं चल सकता

पीएम ने कहा कि ये पीएम बनाने का चुनाव है. आपने मोदी को दस साल के लिए प्रधानमंत्री बनाया. लेकिन इंडी गठबंधन में तय नहीं है कि पीएम कौन बनेगा. कांग्रेस देश को अपनी जागीर समझती है. उसे लगता है शहजादे ही इकलौते वारिस हैं. लेकिन गठबंधन वाले कह रहे हैं कि पांच साल में पांच प्रधानमंत्री बनेंगे. लेकिन जरा सोचिए और बताइए कि क्या इतना बड़ा देश ऐसे चल सकता है. भ्रष्टाचार इनके संस्कारों में इतने गहरे तक बैठा है, ये देश को भी नोटों की गड्डी के रूप दिख रहा है.

आपकी संपत्तियों का एक्स-रे कराना चाहती है कांग्रेस : पीएम नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा कि इंडी गठबंधन वोट मांग रहा है क्योंकि वे सीएए को रद्द करना चाहते हैं, वे घुसपैठियों को फ्री इंट्री देना चाहते हैं, वे कश्मीर से अनुच्छेद 370 वापस लाना चाहते हैं. वे अपने वोट बैंक के लिए कुछ भी कर सकते हैं. वह आपकी संपत्तियों का एक्स-रे कराना चाहती है. कांग्रेस का कहना है कि देश की संपत्ति पर पहला हक मुसलमानों का है. वह आपकी संपत्ति मुसलमानों को देना चाहती है. ये एससी-एसटी-ओबीसी का आरक्षण समाप्त करना चाहते हैं.

पीएम मोदी ने आगे कहा कि बिहार ने अपना इरादा साफ कर दिया है. बिहार अब विकास की राह से भटकने वाला नहीं है. हमारे बिहार ने कई वर्षों तक जंगलराज का आतंक देखा है. इन लोगों ने बिहार की कई पीढ़ियों को बर्बाद कर दिया है. कब अपहरण हो जाए है, कब फिरौती का फोन आ जाए. इस डर में कितनी पीढ़ियां बीत गईं, कितने लोग पलायन कर गए. यहां उद्योग-धंधे बंद हो गए. पहले इलाज के लिए बक्सर के लोगों को बाहर जाना पड़ता था. लेकिन अब यहां मेडिकल कॉलेज बन रहा है. बनारास में एक बड़ा कैंसर अस्पताल भी बनाया गया है. अब आपको इलाज के लिए दिल्ली-मुंबई नहीं जाना पड़ेगा.

Also Read: ‘ वोट बैंक की गुलामी..वहां जाकर मुजरा भी करना हो तो करे..’ पीएम मोदी पटना में विपक्ष पर जमकर बरसे..

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें