15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस के ड्रेस में अपराधियों ने दो युवकों को न्यू फरक्का एक्स से फेंका

पटना-डीडीयू रेलमार्ग पर अप मार्ग में एक बार फिर पुलिस के भेष में अपराधियों ने हथियार के साथ सामान्य टिकट पर न्यू फरक्का एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे दो युवकों को ट्रेन से नीचे फेंक दिया

बक्सर. पटना-डीडीयू रेलमार्ग पर अप मार्ग में एक बार फिर पुलिस के भेष में अपराधियों ने हथियार के साथ सामान्य टिकट पर न्यू फरक्का एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे दो युवकों को ट्रेन से नीचे फेंक दिया. घटना नदांव हाल्ट के पास की है. इसके बाद ग्रामीणों की सहयोग जख्मी दोनों युवकों को 112 नंबर डायल कर उन्हें सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. घटना गुरुवार रात की है. जख्मी युवकों का नाम चंदन कुमार उम्र 28 और अभिषेक कुमार उम्र 19 साल बताया जा रहा है. चंदन कुमार पटना जिला के अथमल गोला निवासी बताया जा रहा है. जबकि अभिषेक कुमार नालंदा जिला के सुल्तानपुर का रहने वाला है. दोनों पटना से न्यू फरक्का एक्सप्रेस से नयी दिल्ली जा रहे थे. इधर घटना की जानकारी मिलते ही बक्सर रेल पुलिस सदर अस्पताल पहुंचकर जख्मी युवकों से पूछताछ कर अपराधियों के बारे में पता लगाने में जुट गयी है. आरपीएफ इंसपेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि मामला संदेहास्पद लग रहा है. युवकों के बयान के आधार पर जांच की जा रही है. जांच के क्रम में मामला शराब तस्करी से जुड़ा लग रहा है. उन्होंने बताया कि दोनों युवकों ने रेल पुलिस को बताया है कि वे पटना से न्यू फरक्का एक्सप्रेस के सामान्य बोगी में चढ़े थे. मगर आरा में तीन लोग पुलिस की ड्रेस पहनकर हथियार लेकर डिब्बे में घुसे और मारपीट करते हुए बिहिया स्टेशन के समीप विकलांग बोगी में ले जाकर सारे सामान व मोबाइल छील लिए. इसके बाद मारते हुए बक्सर स्टेशन से पहले नदावं के पास ट्रेन से नीचे फेंक दिए. जख्मी युवकों ने इलाज के दौरान बताया कि पुलिस के भेष में मारने वाले तीन लोग दानापुर में उनसे आमने-सामने मुलाकात हुई. मगर आरा के बाद वे लोग मारपीट कर ट्रेन से नीचे फेक दी. इधर आरपीएफ इस पूरे मामले की जांच शराब तस्करी से जोड़कर भी कर रही है. गौरतलब है कि अगस्त माह में डीडीयू-पटना रेलमार्ग पर गहमर और भदौरा के बीच बकैनिया के समीप दो आरपीएफ के जवानों को शराब तस्करों ने हत्या कर रेलवे ट्रेक किनारे फेंक दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें