बक्सर. बक्सर के अहिरौली में एनडीए प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी की चुनाव सभा में अपने 29 मिनट के भाषण में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और अखिलेश यादव पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पांच चरण का चुनाव हो चुका है. छठे चरण का चल रहा है. इससे यह रिपोर्ट आ रही है कि सारे शहजादों का शटर गिरने वाला है. बिहार के शहजादे अब आराम से जमानत और अमानत का काम देखेंगे. कांग्रेस के शहजादे ने भी छुट्टियों की तैयारी शुरू कर दी है. एक यूपी के शहजादे भी हैं, उन्हें तो शायद सदमा लग गया होगा. वे कल कह रहे थे कि बनारस में मोदी चुनाव हारने वाला है. यह भी कहा कि यूपी में सभी 80 सीटें इंडी गठबंधन जीत रहा है. उनकी पार्टी के लोग जो सुन रहे थे, वो भी हंस रहे थे. पीएम ने कहा कि यह बार-बार साइकिल पंचर होने का सदमा है, या कांग्रेस वाले शहजादे की संगत का असर है. पीएम ने बीजेपी प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी के लिए लोगों से वोट मांगां, इस दौरान उन्होंने विरोधियों पर जमकर प्रहार की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बक्सर की सभा में कहा कि बिहार ने बहुत सालों तक जंगलराज का आतंक देखा. इन लोगों ने बिहार की पीढ़ियां बर्बाद कर दी. कब किसके बच्चे का अपहरण हो जाए, फिरौती के लिए फोन आ जाए. कब आरजेडी के गुंडे व्यापारियों से फिरौती की मांग कर लें, इस खौफ में कितनी पीढ़ियां गुजर गई. कितने लोग बिहार छोड़कर पलायन कर गए. यहां उद्योग बंद हो गए, रोजगार नहीं बचा़. इस दौरान सभा का संचालन लोकसभा के संयोजक मीना सिंह व धन्यवाद ज्ञापन बीजेपी जिलाध्यक्ष भोला सिंह ने की. इस मौके पर मंच केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह, अवेधश नारायण सिंह, बिहार के मंत्री श्रवण कुमार, हरी साहनी, पूर्व मंत्री संतोष निराला, प्रदीप दुबे, जीवन कुमार, हुलास पांडेय, पूर्व मंत्री दिलमणी देवी, नागेंद्र सिंह, संतोष सिंह समेत सभी सहयोगी दलों के जिलाध्यक्ष मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है