सिमरी. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खरहाटांड गांव में बुधवार की दोपहर में आग लगने से चार घरों की संपत्ति जल कर खाक हो गई. बताया जा रहा है कि मुन्ना यादव के घर रसोई घर में खाना बन रहा था. अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई जिससे लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल हो गया. धीरे धीरे आग की लपटें अगल-बगल के घरों में पहुंचने लगीं. इसी बीच, गैस सिलेंडर ब्लास्ट कर गया और तीन घरों को जला कर राख कर दिया. जिसमें डब्ल्यू यादव ,मनेजर यादव ,विरेंद्र यादव,धुरेन्द यादव का घर शामिल है स्थानीय लोगों की सूझबूझ से लोगों को सुरक्षित निकाला गया. और आग पर काबू पाया गया हालांकि गनीमत रही कि किसी भी प्रकार के अप्रिय घटना नहीं घटित हुई. लेकिन दो घरों का भारी नुकसान हुआ है. आगजनी में गैस सिलेंडर फटने आवाज इतनी तेज थी कि लगभग दो किलोमीटर तक सुनाई पड़ा है. लिहाजा घटना की सूचना स्थानीय थाना एवं अग्निशमन विभाग को दिया गया लेकिन अग्निशमन वाहन पहुंचने से पहले ग्रामीणों ने आग पर पूर से काबू पा लिया घटना के संबंध में ग्रामीण का कहना है आग की लपटें इतनी तेज थीं कि देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और दो घरों का सारा सामान जलकर खाक हो गया. इधर, आग की धुआं देख गांव समेत आसपास गांव के भारी संख्या में लोग वहां जुटे और घर में फंसे बच्चों, महिलाओं और परिजनों को घर से बाहर निकाला. घटना के संबंध में मौजूद लोगों द्वारा तरह-तरह की बातें कहीं जा रही हैं. इसलिए स्थिति स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि आग लगने का सही वजह आखिर क्या हैं लेकिन अबतक यही बताया जा रहा है खाना पकाने के दौरान गैस सिलेंडर में आग लग गई. बताया जाता है कि इस अगलगी की घटना में पीड़ित के घर में रखे कपड़ा, बरतन, अनाज समेत सभी सामान जल कर राख हो गया. मौके पर मौजूद पंचायत के मुखिया राजेश यादव ने कहा कि पीड़ित परिवार की हर संभव मदद की जायेगी. उन्होंने कहा कि आग लगने की जानकारी मिलते ही प्रखंड के अंचलाधिकारी को तुरंत सूचना दी गई और उनके द्वारा दमकल कर्मी को जल्द घटनास्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया. सीओ ने संबंधित कर्मचारी को घटनास्थल का जायजा लेकर रिपोर्ट तैयार करने का भी निर्देश दिया है. इधर पीड़ित परिवार का आशियाना उजड़ जाने से खुले आसमान के नीने जीवन व्यतीत करने पर मजबूर हो गए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है