21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामान्य व स्लीपर कोच में सफर करने वाले यात्रियों को ट्रेनों में चढ़ा रहे आरपीएफ जवान

रेलवे सुरक्षा बल छठ पर्व समाप्त होने के बाद अपने काम पर ट्रेनों से वापस लौट रहे लोगों के लिए एक फरिश्ता साबित हो रहा है. छठ पूजा समाप्त होने के पश्चात अपने कार्य स्थलों को लौटने वाले यात्रियों की भीड.

बक्सर.

रेलवे सुरक्षा बल छठ पर्व समाप्त होने के बाद अपने काम पर ट्रेनों से वापस लौट रहे लोगों के लिए एक फरिश्ता साबित हो रहा है. छठ पूजा समाप्त होने के पश्चात अपने कार्य स्थलों को लौटने वाले यात्रियों की भीड. काफी बढ़ गया है. लिहाजा तत्काल के टाइम में भी काफी बड़ी संख्या में यात्री तत्काल टिकट लेने के लिए बक्सर स्टेशन रविवार पहुंचे. इस दौरान तत्काल टिकट के समय यात्रियों को क्रमबद्ध कर आरपीएफ ने उन्हें लाइन में लगाया. जिस कारण यात्रियों को सुगमता से टिकट उपलब्ध हो पाया. भीड़ को देखते हुए बक्सर स्टेशन के नये और पुराने फुट ओवर ब्रिज पर भी रेलवे सुरक्षा बल सदस्य की तैनाती की गयी है, ताकि फुट ओवर ब्रिज पर भीड़ इक्ट्ठा नहीं हो पाया. सामान्य और स्लीपर श्रेणी में यात्रा करने वाले यात्रियों को कतार में पंक्तिबद्ध कर आरपीएफ के जवानों ने उन्हें उनके कोच में चढ़ाया. लिहाजा किसी भी यात्री की ट्रेन नहीं छूट पाई. आरपीएफ बक्सर द्वारा लगातार लाउडहेलर की मदद से लगातार एनाउंसमेंट कर यात्रियों को उनके ट्रेन के समय व कोच पोजीशन से अपडेट रखा गया ताकि किसी प्रकार की कन्फ्यूजन की स्थिति यात्रियों के मध्य उत्पन्न नहीं हो. बुजुर्ग, दिव्यागजनों, महिलाओं और बच्चों को प्राथमिकता में रखते हुए उन्हें कोच में पहले चढ़ाया गया. आरपीएफ प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि यात्रियों को उद्घोषणा के माध्यम से अपने सामान को सुरक्षित रखने हेतु प्रेरित किया गया. स्पेशल गाड़ियों की जानकारी देते हुए उन्हें अपनी यात्रा स्पेशल गाड़ी में करने के लिए प्रेरित किया गया. जिस वजह से पारंपरिक गाड़ियों में यात्रा के इंतजार में बैठे यात्रियों की संख्या कम हुई. यात्रियों ने आरपीएफ बक्सर द्वारा उठाये गये कदम जिनसे उनकी यात्रा और अधिक सुखद और मंगलमयी हुई के लिए आरपीएफ बक्सर की काफी प्रशंसा की.

बक्सर.

छठ पर्व समाप्त होने की दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, सूरत जाने वाली ट्रेनों में तत्काल टिकट लेने के लिए अहले सुबह चार बजे से ही रिजर्वरेशन काउंटर पर यात्रियों की भीड़् जुटना शुरू होने लगता है. तत्काल टिकट को लेकर बक्सर स्टेशन के टिकट काउंटर पर पर्ची पर सीरियल नंबर से लिखकर नंबर लगाने को लेकर रविवार को बक्सर जीआरपी में कार्यरत रुबी कुमारी का टिकट दलालों ने पर्ची फाड़ दी. जिससे परेशान होकर होकर रुबी कुमारी अपने पोस्ट पर तैनात एक महिला और एक पुरुष जवान के साथ टिकट काउंटर पर पहुंची. पर्ची फाड़ने के सवाल पर वहा मौजूद लोगों से बहस हुई. इसी दौरान कुछ और लोग वहां पहुंचे और पर्ची पर पहला नंबर का अपना दावा कर हो-हंगामा शुरू कर दिये. जीआरपी के जवान रुबी कुमार ने कहा कि तत्काल टिकट के लिए कोटा जाने वाली ट्रेन के लिए पर्ची पर इसके पहले भी एक बार नंबर लिखकर पोस्ट पर चली. मगर जब वहां गए तो पर्ची फाड़ा हुआ था. फिर दोबारा पर्ची पर नंबर लिखकर गया. मगर दोबारा भी टिकट के दलालों ने पर्ची फाड़ दिया. वहीं शहर के बाबा नगर निवासी अभिषेक मिश्रा का कहना था कि गत चार रोज से तत्काल टिकट लेने के लिए आ रहे हैं. मगर तीन चार नंबर के बाद वेटिंग मिलना शुरू हो जा रहा है. जिस कारण बैरंग वापस लौट जा रहे हैं. जब उनसे यह पूछा गया कि चार रोज से जब तत्काल टिकट कंफर्म नहीं मिल पा रहा है तो रोज-रोज नंबर क्यों लगाने आ रहे हैं, तो उन्होंने कोई उचित जवाब नहीं दी. बता दें कि तत्काल टिकट भी कंफर्म नहीं मिलने के कारण यात्री वेटिंग टिकट पर यात्रा करने को मजबूर हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें