13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देसी पिस्टल व कारतूस के साथ हिस्ट्रीशीटर समेत तीन अपराधी गिरफ्तार

हथियार व कारतूसों के साथ एक हिस्ट्रीशीटर समेत तीन को दबोचकर पुलिस ने अपराध की बड़ी घटना को विफल कर दिया. गिरफ्तार होने वाले तीनों शहर के गजाधरगंज मुहल्ले के निवासी हैं.

बक्सर.

हथियार व कारतूसों के साथ एक हिस्ट्रीशीटर समेत तीन को दबोचकर पुलिस ने अपराध की बड़ी घटना को विफल कर दिया. गिरफ्तार होने वाले तीनों शहर के गजाधरगंज मुहल्ले के निवासी हैं. जिनमें सुनील कुमार गुप्ता का पुत्र हिस्ट्रीशीटर सोनू गुप्ता व उसका सगा भाई अमित कुमार तथा द्वारिका राय का पुत्र अंकित कुमार शमिल हैं. इनके पास से एक देसी पिस्टल व 10 कारतूस बरामद किए गए हैं. पुलिस ने पूछताछ के बाद बुधवार को कोर्ट के आदेश पर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. पुलिस की माने तो तीनों हत्या के किसी बड़ी अपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुए थे. उसी बीच पुलिस को इसकी भनक मिल गई. जिसके बाद पुलिस एक्शन में आ गई और फौरन मौके पर पहुंचकर तीनों को गिरफ्तार कर ली. हालांकि पुलिस के पहुंचते ही सुनील व उसके परिजन पुलिस पर ही हमला बोल दिए और हंगामा करने लगे. परंतु पुलिस उनके विरोध को नाकाम कर अपने मकसद में कामयाब हो गयी.

पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में तीनों आरोपितों को पेश करते हुए यह जानकारी पुलिस कप्तान शुभम आर्य ने दी. उन्होंने बताया कि मंगलवार की शाम पुलस को सूचना मिली कि गजाधरगंज में एकत्रित तीन अपराधी किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में हैं. जिसे गंभीरता से लेते हुए उनके द्वारा सदर एसडीपीओ धीरज कुमार के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन कर छापेमारी की हिदायत दी गई. आदेश के अनुपाल में पुलिस टीम तुरंत गजाधरगंज पहुंच गई और चिन्हित मकान की घेराबंदी कर मैगजीन समेत पिस्टल व 10 कारतूसों के साथ तीनों अपराधियों को पकड़ ली.

अपराध से सुनील का रहा है पुराना नाता :

एसपी ने बताया कि सुनील कुमार गुप्ता पहले से हिस्ट्रीशीटर है. उसका अपराधिक दुनिया से पुराना नाता रहा है. उसके खिलाफ नगर थाना में में एक एवं औद्योगिक क्षेत्र थाना में शस्त्र अधिनियम व जुआ अधिनियम समेत विभिन्न गंभीर कांडों में केस दर्ज है. अन्य दो आरोपितों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. उन्होंने बताया कि पूछताछ में संभावित घटना के बारे में उनके द्वारा अभी कुछ भी बताया नहीं गया है. उन्हें रिमांड पर लेकर दोबारा पूछताछ की जायेगी. टीम में टाउन थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, धानन राम व डीआइयू के पदाधिकारी व जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें