25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के बक्सर में रेलिंग को तोड़कर पुल के नीचे गिरा ट्रक, मौके पर ड्राइवर की मौत, खलासी जख्मी

बिहार के बक्सर में एक पुल के रेलिंग को तोड़ते हुए एक तेज रफ्तार ट्रक पुल के नीचे गिर गया. हादसे में चालक की मौत हो गयी.

बक्सर में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. पटना-बक्सर नेशनल हाइवे 922 पर तेज रफ्तार से जा रही एक ट्रक अनियंत्रित हो गयी और रेलिंग में जाकर टकरा गयी. यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक रेलिंग को तोड़ती हुई पुल से नीचे जा गिरी. इस हादसे में ट्रक के चालक की मौत हो गयी है जबकि खलासी जख्मी है. घटना बुधवार की अहले सुबह लेवाड गांव और नया भोजपुर ओपी थाना के बीच की है.

बक्सर में पुल से नीचे गिरा ट्रक

बक्सर में अहले सुबह काव नदी पर बने पुल से एक तेज रफ्तार से जा रही ट्रक के ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया और ट्रक पुल के नीचे जा गिरा. इस घटना ने इलाके में अफरा-तफरी मचा दी. लोगों ने ट्रक को पुल के नीचे गिरा देखा तो दंग रह गए. लोग बताते हैं कि ट्रक ब्रह्मपुर से डुमरांव की ओर आ रहा था. लोग आशंका जता रहे हैं कि चालक को झपकी आयी होगी और ये हादसा हो गया. मृतक ट्रक चालक की पहचान सिमरी थाना के मझवारी गांव निवासी स्व राम सुशील यादव के पुत्र लक्ष्मण यादव के रूप में हुई है.

जेसीबी की मदद से शव निकाला गया

वहीं हादसे की जानकारी जब आसपास के लोगों को मिली तो सभी घटनास्थल पर जुटे. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक के अंदर फंसे चालक और खलासी को बाहर निकालने का प्रयास शुरू करवाया. जेसीबी की मदद से ट्रक के अंदर फंसे चालक के शव को निकाला गया. वहीं खलासी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें