Buxar News: बक्सर में केसठ पंचायत स्थित वार्ड नंबर पांच में पीने की पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने प्रशासन एवं पीएचईडी विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान जमकर नारेबाजी भी की. वार्डवासियों का कहना है कि विगत कई दिनों से वार्ड में पानी की समस्या से लोग परेशान हैं. फिर भी प्रशासन एवं विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है .पानी के लिए लोगों को इधर भटकना पड़ता है.
अधिकारियों को बताने के बाद भी दूर नहीं हुई पानी की समस्या
वार्ड न. 5 के रहने वाले मुन्ना सिंह नंद जी यादव,भीम तिवारी,रिंकू सिंह,सोनू खां, मुन्ना सिंह,नीतीश साह ने कहा कि पिछले कई दिनों से घरों में पीने का पानी नहीं आ रहा है. जिसके कारण परेशानियों का सामना करना पड रहा है. क्षेत्र में पीने के पानी की समस्या को दूर करने के लिए कई बार पीएचईडी के अधिकारियों से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को कई बारअवगत करवाया गया. लेकिन इस संबंध में अभी तक कोई भी कदम नहीं उठाया गया.जिसे रविवार को वार्ड वासियों का सब्र का बांध टूट गया और जमकर प्रदर्शन किया.
जल्द ही पानी की सप्लाई नहीं हुई बहाल तो होगा जोरदार प्रदर्शन
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अगर जल्द से जल्द क्षेत्र में पीने के पानी की सप्लाई को बहाल नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा. ग्रामीणों ने पीएचईडी विभाग हाय हाय…,जल मंत्री हाय हाय. प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए हाथ में बाल्टी समेत अन्य बर्तन लेकर प्रदर्शन किया. लेकिन इस संबंध में अभी तक कोई भी कदम नहीं उठाया गया.जिसे रविवार को वार्ड वासियों का सब्र का बांध टूट गया और जमकर प्रदर्शन किया.
यह भी पढ़ें: तेज रफ्तार की कंटेनर ने सड़क पर मासूम को रौंदा, आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन
बिहार सरकार की नल जल योजना विफल होती आई नजर
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अगर जल्द से जल्द क्षेत्र में पीने के पानी की सप्लाई को बहाल नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा.इसे देखकर जहाँ बिहार सरकार की नल जल योजना पूर्णत: विफल नजर आ रही है. वही प्रखंड विकास पदाधिकारी मिथिलेश बिहारी वर्मा ने बताया कि पीने की पानी की समस्या को लेकर जल्द निदान किया जायेगा.