29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

NEET UG 2024 पेपर लीक केस में CBI ने 6 पर दायर की चार्जशीट, किए कई बड़े खुलासे

NEET UG 2024 Paper Leak Case: सीबीआई ने शुक्रवार को बिहार की राजधानी पटना के एक विशेष अदालत में छह आरोपियों के खिलाफ दूसरा आरोप पत्र दायर कर दिया.

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने NEET UG 2024 पेपर लीक केस में शुक्रवार को बिहार की राजधानी पटना में छह आरोपियों के खिलाफ दूसरा आरोप पत्र दायर कर दिया. चार्जशीट में भारतीय दंड सहिता के धारा 120-बी (आपराधिक साजिश), धारा 109 (उकसाना), धारा 409 (आपराधिक विश्वासघात), धारा 420 (धोखाधड़ी), धारा 380 (चोरी) शामिल हैं। ), धारा 201 (साक्ष्य गायब होने का कारण), और धारा 411 (बेईमानी से चोरी की संपत्ति प्राप्त करना) का जिक्र है.  बता दें कि इस मामले में सीबीआई ने अब तक 40 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया है और 58 जगहों पर तलाशी ली है.

प्रिसिंपल समेत 6 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर

सीबीआई के चार्जशीट में कुल छह आरोपी हैं. बलदेव कुमार उर्फ ​​चिंटू, सनी कुमार, डॉ. अहसानुल हक (प्रधानाचार्य, ओएसिस स्कूल, हजारीबाग और हजारीबाग के सिटी कोऑर्डिनेटर), मोहम्मद इम्तियाज आलम (उप-प्रधानाचार्य, ओएसिस स्कूल और केंद्र अधीक्षक) (5) जमालुद्दीन उर्फ ​​जमाल (एक समाचार पत्र, हजारीबाग के रिपोर्टर) और अमन कुमार सिंह. यहां यह भी बता दें कि सीबीआई ने इससे पहले 1 अगस्त को 13 आरोपियों के खिलाफ पहला आरोप पत्र दायर किया था.

जांच के लिए इन टेक्नोलॉजी का किया गया इस्तेमाल

गौरतलब है कि सीबीआई ने इस मामले में फोरेंसिक तकनीक, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी, सीसीटीवी फ़ुटेज, और टॉवर लोकेशन जैसी तकनीकों का इस्तेमाल किया है. सीबीआई ने अपनी जांच में पाया है कि कि नीट-यूजी 2024 का पेपर 5 मई 2024 को झारखंड के हजारीबाग के ओएसिस स्कूल में लीक हुआ था. सीबीआई ने इस मामले में जांच जारी रखी है और अन्य आरोपियों और संदिग्धों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. जांच पूरी होने के बाद पूरक आरोप पत्र दाखिल किया जाएगा.

प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल ने चोरी किया था प्रश्नपत्र

दरअसल, जांच में पता चला है कि ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. अहसानुल हक ने NEET UG 2024 परीक्षा के लिए हजारीबाग के सिटी कोऑर्डिनेटर के तौर पर, उसी स्कूल के वाइस प्रिंसिपल और NEET UG 2024 परीक्षा के लिए सेंटर सुपरिंटेंडेंट मोहम्मद इम्तियाज आलम के साथ मिलकर अन्य आरोपियों के साथ मिलकर NEET UG प्रश्नपत्र चोरी करने की साजिश रची थी.

अब तक हो चुकी है 48 लोगों को गिरफ्तारी

अब तक इस NEET पेपर लीक मामले में कुल 48 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. सीबीआई ने इस पेपर लीक के लाभार्थी उम्मीदवारों की भी पहचान कर ली है और आवश्यक कार्रवाई के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के साथ उनका विवरण साझा किया है. बाकी गिरफ्तार आरोपियों के संबंध में जांच और अन्य पहलुओं के संबंध में आगे की जांच जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें