CBSE 10th, 12th Exam Date 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं-12वीं बोर्ड की परीक्षा तिथि जारी हो चुकी है. सोशल मीडिया पर फेक डेटशीट भी वायरल हुई. इसके सामने आने के बाद सीबीएसई ने छात्रों से सावधान किया है. सीबीएसई ने कहा है अपडेट के लिए वेबसाइट देखते रहें.
#Students #cbseforstudents #exams2021
@DrRPNishank
@DDNewslive
@airnewsalerts
@PMOIndia
@EduMinOfIndia pic.twitter.com/vIw8jq8hrI— CBSE HQ (@cbseindia29) December 31, 2020
Also Read: Bihar Board के बच्चों के मन में डर, CBSE के छात्रों से पीछे रहें तो क्या होगा? जानिए क्या है बड़ी वजह
नए साल की शुरुआत के साथ 1 जनवरी को शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सीबीएसई 10वीं और 12वीं की परीक्षा की तिथि जारी की थी. परीक्षा चार मई से 10 जून तक होगी. एक मार्च से 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं शुरू होगी. सीबीएसई ने 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा की शिड्यूल जारी नहीं की है.
Posted : Abhishek.