26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CCTV कैमरे की जद में होंगे बिहार के सभी संवेदनशील स्थान, पुलिस हेडक्वार्टर पहुंचे सीएम नीतीश ने दिए निर्देश

Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने पुलिस के आला अधिकारियों को कहा कि बिहार के सभी संवेदनशील स्थलों पर जल्द-से-जल्द सीसीटीवी ( CCTV) कैमरे लगाये जाएं. साथ ही विधि-व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाने से संबंधित कई अहम निर्देश दिये.

Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने पुलिस के आला अधिकारियों को कहा कि बिहार के सभी संवेदनशील स्थलों पर जल्द-से-जल्द सीसीटीवी ( CCTV) कैमरे लगाये जाएं. साथ ही विधि-व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाने से संबंधित कई अहम निर्देश दिये. सीएम नीतीश बुधवार को पुलिस हेडक्वार्टर सरदार पटेल भवन पहुंचे थे.

उनके यहां प्रवेश करते ही पूरा पुलिस महकमा हरकत में आ गया और पूरा कार्यालय अलर्ट मोड में काम करने लगा. सीएम ने पहले तो पूरे भवन का गहन मुआयना किया. बतौर गृह मंत्री बी-ब्लॉक के तीसरे तल पर बने अपने कार्यालय को देखा और वहीं बैठकर सरकारी कार्यों की शुरुआत की.

पास के सभाकक्ष में सभी आला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए विधि-व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाने से संबंधित कई अहम निर्देश दिये. कहा कि सभी संवेदनशील स्थलों पर जल्द-से-जल्द सीसीटीवी कैमरे लगाये जाएं. बैठक के बाद पत्रकारों से सीएम ने कहा कि कानून-व्यवस्था और अपराध नियंत्रण पर पूरी मुस्तैदी के साथ काम किये जा रहे हैं.

एक-एक बिंदु पर विस्तृत सर्वेक्षण किया जा रहा है और हर एक चीज पर लगातार नजर रखी जा रही है. गृह विभाग और पुलिस पदाधिकारियों के साथ इस पर विस्तृत बातचीत हुई है. सीएम ने कहा कि राज्य में विधि-व्यवस्था की स्थिति हर हाल में ज्यादा बेहतर होगी. उन्होंने यह भी कहा कि यहां रोज आना तो संभव नहीं है, लेकिन उनकी कोशिश होगी कि वह यहां आते रहें.

Also Read: Bihar News: बिहार में आतंकी फैला रहे स्लीपर सेल का नेटवर्क! सात जिलों में अलर्ट जारी, हाल ही में दबोचे गए थे 5 विदेशी

Posted By: Utpal kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें