पटना में विभिन्न स्थानों और अपने घरों में बैठा हर व्यक्ति बुधवार को इस ऐतिहासिक पल का इंतजार कर रहा था कि कब चंद्रयान 3 की चांद के सतह पर लैंडिग होगी. इसे लेकर शहर के विभिन्न जगहों पर खास इंतजाम किये गये थे.
श्रीविज्ञान केंद्र के हॉल में चंद्रयान 3 की लैंडिंग का लाइव स्क्रीनिंग किया गया. इसके गवाह शहर के रहने वाले हर उम्र के लोग बनें. क्या बुढ़े, क्या बच्चे और क्या नौजवान हर किसी की आंखें बस स्क्रीन पर टीकी हुई थी कि कब चंद्रयान लैंड करेगा और भारत का नाम विश्व पटल पर छा जायेगा.
काउंटडाउन शुरु होते ही हर कोई अपनी सीट पर खड़ा हो गया और जैसे ही लैंडिंग हुई तालियों के गड़गड़ाहट के साथ भारत माता की जय, जिंदाबाद और इंडिया ऑन मून के नारे से पूरा हॉल गुंज उठा.
लोगों ने चंद्रयान की लैंडिंग के बाद कहा कि यह हम सभी के लिए गर्व का पल है और हम इसका हिस्सा बनें यह हम सभी के लिए गौरव की बात है.
एनआइटी पटना, आइआइटी पटना व बीआइटी पटना के साथ अन्य संस्थानों में चंद्रमा पर चंद्रयान-3 की लैंडिंग की लाइव-स्ट्रीमिंग देखने के लिए विशेष सभाएं आयोजित की गयी थी. चंद्रयान-3 का लैंडर मॉड्यूल (एलएम) जैसे ही बुधवार शाम छह बजकर चार मिनट पर चंद्रमा की सतह पर उतरा लोगों ने खुशियां मनानी शुरू कर दी.
स्टूडेंट्स ने उत्साह से लबरेज होकर भारत माता की जय जयकार करते हुए तिरंगे लहराये. एनआइटी के निदेशक प्रो पीके जैन, आइआइटी के निदेशक प्रो टीएन सिंह के साथ अन्य संस्थानों में मौजूद शिक्षक और छात्रों के बीच मिठाईयां भी बांटी गयी.
कई शिक्षकों व छात्रों ने कहा कि भारत के चंद्रयान-3 की लैंडिंग एक यादगार अवसर है जो न केवल जिज्ञासा को बढ़ावा देगा. मन में अन्वेषण के लिए एक जुनून भी जगायेगा. यह गर्व का पल है. प्रो पीके जैन ने कहा यह वैज्ञानिक जांच और नवाचार के माहौल को बढ़ावा देने में योगदान देगा.
Also Read: Photos: सीएम नीतीश कुमार ने ‘बापू परीक्षा परिसर’ का किया उद्घाटन, 16000 अभ्यर्थी एक साथ दे सकेंगे परीक्षा