दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) में बिना पैसा दिए नौकरी (Sarkari Naukri) पाने का शानदार अवसर है. नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए यह एक अच्छा अवसर है. दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (SOL) में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती (DU Recruitment 2023) के लिए वैकेंसी निकाली है.
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं. DU SOL की आधिकारिक वेबसाइट colrec.uod.ac.in और sol.du.ac.in पर जाकर आप ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं. इन पदों (DU Bharti 2023) आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 जून, 2023 है.
दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) में शैक्षणिक वेतन लेवल 10 में असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 79 पद रिक्त हैं. इन पदों पर आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 15 जून है. कॉलेज के विभिन्न विभागों में अन्य सामान्य भत्तों के अलावा 7वें सीपीसी वेतन मैट्रिक्स के अनुसार 57,700 प्रतिमाह सैलरी (DU Salary) दी जाएगी.
असिस्टेंट प्रोफ्रेसर बनने की क्या है योग्यता
Delhi University में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित विषय में 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री होनी चाहिए.