Bihar News: लोकसभा चुनाव के दौरान कोई गड़बड़ी न हो, इसके लिए प्रशासन पूरी तरह से एक्टिव मोड में है. इसी कड़ी में जिला पुलिस की विशेष टीम ने रविवार को रक्सौल शहर के नागा रोड के वार्ड नंबर 11 निवासी गुड़ व्यवसायी ध्रुप साह के घर पर छापेमारी की. गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस छापेमारी में भारी मात्रा में भारतीय और नेपाली करेंसी बरामद की गई है. इसके साथ ही नोट गिनने की मशीन भी बरामद की गई है.
कितना कैश हुआ बरामद?
पूर्वी चंपारण के पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा के निर्देश पर गठित टीम की कार्रवाई में ध्रुप साह के घर से 34 लाख 34 हजार 500 भारतीय और 60 लाख 18 हजार नेपाली करेंसी बरामद की गयी है. रुपये गिनने के लिए दो मशीनें बाहर से लानी पड़ीं थी.
छापेमारी का नेतृत्व सहायक पुलिस अधीक्षक सदर शिखर चौधरी कर रहे थे. टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रक्सौल धीरेंद्र कुमार व थानाध्यक्ष रक्सौल राजीव नंदन सिन्हा शामिल थे. टीम ने सुबह 8 बजे के आसपास कार्रवाई शुरू की. दोपहर तक यहां जांच चलती रही.
आयकर विभाग को दी गई सूचना
जिला पुलिस कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार छापेमारी के दौरान नोट गिनने की एक मशीन भी बरामद की गयी है. वहीं बरामद रुपये के संबंध में गृहस्वामी द्वारा सकारात्मक जवाब नहीं दिये जाने पर पुलिस ने मजिस्ट्रेट सीओ शेखर राज को बुलाकर वीडियोग्राफी के जरिये रुपये की गिनती करायी. इसके बाद पुलिस ने पैसे जब्त कर आयकर विभाग को सूचना दे दी है.
खुफिया शाखा टीम के अधिकारी भी छापेमारी में थे शामिल
छापेमारी में पुलिस टीम के साथ जिला खुफिया शाखा टीम के पुलिस अधिकारी भी शामिल थे. सुबह होते ही शहर में ईडी और इनकम टैक्स की छापेमारी की खबर फैल गयी. बाद में पता चला कि यह जिला पुलिस की कार्रवाई थी.
Also Read: मीसा भारती-रोहिणी आचार्य को पप्पू यादव देंगे समर्थन, सीवान में हिना शहाब को करेंगे सपोर्ट