Bihar News: बिहार के बगहा में वाल्मीकि नगर हवाई अड्डा क्षेत्र के पास गन्ने के खेत में एक विशाल अजगर मिला. जिससे अफरा-तफरी का माहौल हो गया. खेत में काम कर रहे किसानों व मजदूरों ने अजगर को देखा और तुरंत वन विभाग को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारियों ने अजगर को रेस्क्यू किया.
वीटीआर वन क्षेत्र से आए दिन रॉयल टाइगर, तेंदुआ के साथ अन्य जंगली जीव-जंतु भटकर रिहायशी क्षेत्रों में प्रवेश करते रहते हैं. जिससे स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल कायम है. इसी क्रम में खेत में काम कर रहे मजदूरों के सामने अचानक सोमवार को बड़ा अजगर निकल आया था. जिसका रेस्क्यू वन विभाग की टीम द्वारा किया गया.
देखें वीडियो
करीब एक घंटे तक चला रेस्क्यू
मिली जानकारी के अनुसार यह रेस्क्यू ऑपरेशन करीब एक घंटे तक चला. अजगर की लंबाई लगभग 12 फीट थी. वन विभाग के कर्मचारी मुकेश कुमार ने बताया कि यह अजगर पूरी तरह से स्वस्थ है और इसे वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (VTR) के जंगल में सुरक्षित छोड़ा जाएगा . वहीं टीम ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि अगर किसी को कोई जंगली जानवर दिखाई दे तो तुरंत वन विभाग को सूचित करें.
Also Read: नालंदा में पति-पत्नी की हत्या कर घर में ही जलाया शव, बेटा बोला- नाली से बह रहा था खून
ग्रामीणों को वन विभाग की टीम ने दी सलाह
वन विभाग के अनुसार, मानसून के दौरान जंगली जानवर अक्सर बस्तियों और खेतों की ओर आ जाते हैं. बरसात के दिनों में शायद अजगर खेतों में पहुंच आया था. विभाग ने स्थानीय लोगों को वन्यजीवों से सुरक्षित दूरी बनाए रखने और उन्हें नुकसान न पहुंचाने की सलाह दी है. यह रेस्क्यू ऑपरेशन वन्यजीव संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय कदम है. स्थानीय लोग वन विभाग की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना कर रहे हैं.