17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: बालकनी में बैठा तेंदुआ देख लोगों की अटकी सांस, बिहार के इस पूरे गांव ने खुद को घर में किया कैद

Bihar News: मंगलवार देर शाम से ही गांव के मोनाफ खान के बरामदे पर तेंदुआ को बैठा देखा जा रहा था. इसके बाद परिवार के लोगों ने खुद को घर में बंद कर लिया. आशंका है कि गांव की बांसवारी में ही तेंदुआ छिपा हुआ है.

Bihar News: मोतिहारी. बिहार के एक गांव में तेंदुए के देखे जाने के बाद से दहशत है. पूर्वी चंपारण के संग्रामपुर प्रखंड के इस गांव में लोग खौफजदा हैं. संग्रामपुर प्रखंड की उत्तरी मधुबनी पंचायत वार्ड तीन के दरियापुर गांव में एक घर के बालकनी में घंटों तेंदुआ बैठा रहा. जबतक तेंदुआ बालकनी में बैठा रहा, तब तक घर के लोग कमरे में दुबके रहे. ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम गांव पहुंची और पगमार्क से तेंदुए की तलाश में जुट गई है. ग्रामीणों के अनुसार, मंगलवार देर शाम से ही गांव के मोनाफ खान के बरामदे पर तेंदुआ को बैठा देखा जा रहा था. इसके बाद परिवार के लोगों ने खुद को घर में बंद कर लिया. आशंका है कि गांव की बांसवारी में ही तेंदुआ छिपा हुआ है.

मंगलवार 11 बजे से ही गांव में घूम रहा है तेंदुआ

इस संबंध में गांव की पानकली देवी ने स्थानीय मीडिया को बताया कि करीब 11 बजे नीरज दुबे के घर के उत्तर में स्थित बांसवारी के पास झाड़ी में तेंदुआ को देखा गया. अनहोनी की आशंका से ग्रामीण भयभीत हैं. उतरी मधुबनी पंचायत पंसस नुसरत फातमा ने बताया कि रात में ग्रामीणों ने एकजुट होकर तेंदुआ को भगाने का प्रयास किया, लेकिन वो नहीं गया. सुबह के करीब वो काबलकनी से उठकर चला गया. मुखिया संघ प्रखण्ड अध्यक्ष रवि सिंह ने वन विभाग से जानवर को जल्द पकड़ने की मांग की है.

Also Read: Bihar Land Survey : जमीन सर्वे के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं, घर बैठे हो सकता है यह काम

अकेले घर से बाहर न जाने की ग्रामीणों को सलाह

वन विभाग के उप परिसर पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि घास पर पदचिह्न होने से पहचान स्पष्ट नहीं हो पा रही है. वन विभाग को अभी जानवर नहीं दिखा है. डीएफओ राजकुमार शर्मा ने बताया कि मौके पर टीम को भेजा गया है. ग्रामीणों ने उन्हें एक फोटो उपलब्ध कराया है. फोटो धुंधली है. पगमार्क सेजानवर की पहचान की जा रही है. वन विभाग के अधिकारियों ने जब तक जानवर की पहचान नहीं हो जाती है तब तक लोगों को अकेले नहीं निकलने की सलाह दी गई है. अगर तेंदुआ होगा तो वह अकेले में हमला कर सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें