Bagaha News: मोतिहारी के हर्षिद्धि थानाक्षेत्र के दुदही गांव से त्रिवेणी संगम में स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ऑटो ट्रैक्टर से टकरा गई. हादसे में कुल 9 लोग घायल हो गए. जबकि ऑटो में कुल 12 लोग यात्रा कर रहे थे. बताया जा रहा है कि वाल्मीकि नगर रोड स्टेशन और गोबरहिया के बीच में ऑटो की टक्कर ट्रैक्टर से हो गई.
स्थानीय लोगों ने पहुंचाया अस्पताल
दरअसल, मोतिहारी से श्रद्धालुओं से भरी ऑटो त्रिवेणी संगम स्नान के लिए जा रहे थे. जैसे ही टैंपो वाल्मीकिनगर रोड स्टेशन पार किया, अचानक एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे टक्कर मार दी. हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां सबका इलाज चल रहा है. डॉक्टर ने बताया कि सभी घायल व्यक्ति खतरे से बाहर हैं. उन्हें आवश्यक चिकित्सा प्रदान की जा रही है. जानकारी के अनुसार, सभी घायल एक ही परिवार के सदस्य हैं. घायलों में बुआ देवी, टेंपो चालक सुभाष कुमार, चिंता देवी. राजनती देवी, सुधा देवी, बबिता देवी, किरन देवी और बिहारी सहनी शामिल हैं.
एक ही परिवार के सदस्य
जानकारी के अनुसार, टेंपो पर सवार सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य हैं. जिनमें एक पुरुष और 11 महिला शामिल हैं. फिलहाल घायलों के परिजन को इसकी सूचना दे दी गई है. डॉक्टर ने बताया कि स्थिति का जायजा लिया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: जमीनी विवाद में पीट-पीटकर बुजुर्ग की हत्या, सभी आरोपी फरार
भालू ने वनकर्मी पर किया हमला
उधर वीटीआर में पेट्रोलिंग के दौरान एक भालू ने वनकर्मी पर हमला कर दिया, जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गए. बताया जा रहा है कि चिउटाहा वनक्षेत्र के ढोकनी दोन के कक्ष संख्या K-35 में पेट्रोलिंग कर रहे वनकर्मियों की टीम पर एक भालू ने हमला कर दिया. घायल की पहचान उमा उरांव के रूप में की गई है. घायल वनकर्मी को तत्काल हरनाटाड़ पीएचसी में भेजा गया. यहां उनका प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया. इसके बाद घायल के परिजन ने उन्हें एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है.