Bagaha News: बगहा के पिपरासी थाना क्षेत्र में एक तेंदुआ लगातार ग्रामीणों और वन विभाग के लिए चुनौती बना हुआ है. वन विभाग की टीम ने इस बात की पुष्टि की है कि तेंदुआ अब पीपी तटबंध पार कर दियारे क्षेत्र में पहुंच चुका है. उसके फुट प्रिंट देखकर वन विभाग ड्रोन कैमरों की मदद से निगरानी और ट्रैकिंग कर रही है. बता दें, बीते 24 दिसंबर को पिपरासी प्रखंड से एक तेंदुए का रेस्क्यू किया गया था. उसके बाद ही स्थानीय लोग और वन विभाग की टीम ने राहत की सांस ली थी. अगले ही दिन एक जानवर ने बकरी का शिकार किया. जांच में पता चला कि दूसरे तेंदुए ने बकरी का शिकार किया है. इसके बाद वन विभाग की टीम तेंदुए की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है, लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि तेंदुआ मदनपुर वन की ओर लौट गया है या नहीं.
तीन बकरियों को बना चुका है शिकार
वन विभाग के अनुसार, जब तक तेंदुए की वापसी के फुटप्रिंट नहीं मिल जाता निगरानी जारी रहेगी. तेंदुए ने अब तक तीन बकरियों को अपना शिकार बनाया है. इसके अलावा, धनहा के बंसी टोला में आधा दर्जन लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर चुका है. स्थानीय ग्रामीण, जैसे उपेंद्र मिश्रा, विंदा चौहान, हेमंत गोंड और भरत चौहान, रातभर जागकर तेंदुए की गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मादा की तलाश में भटक रहा तेंदुआ
वन विभाग का मानना है कि यह तेंदुआ नर हो सकता है, जो पिपरासी में कुछ दिनों पहले पकड़ी गई मादा तेंदुआ की तलाश में भटक रहा है. विशेषज्ञों का कहना है कि यह तेंदुआ संभावित रूप से अधिक आक्रमक हो सकता है. रेंजर सुनील कुमार ने बताया कि ड्रोन ट्रैकिंग से यह पुष्टि हुई है कि तेंदुआ बांध पार कर चुका है, और दियारे में उसका फुटप्रिंट स्पष्ट देखा गया है. वन विभाग ने ग्रामीणों को सतर्क रहने और समूह में रहने की सलाह दी है. तेंदुए की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए वनकर्मियों की टीम दिन-रात जुटी हुई है. तेंदुए को सुरक्षित तरीके से पकड़ने के लिए पिंजरे लगाने की योजना पर भी विचार किया जा रहा है.