Success Story : बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के रहने जयप्रकाश साह ने यूपीएससी ISS परीक्षा में 27वीं रैंक हासिल कर इंडियन स्टैटिकल सर्विस में अधिकारी बने हैं. जयप्रकाश शाह की ने यह सफलता महज 26 साल की उम्र में ही प्राप्त की. बेहद गरीब परिवार से आने वाले जयप्रकाश शाह ने अपने लक्ष्य के आगे किसी भी परेशानी को नहीं टिकने दिया.
क्या बोले जयप्रकाश
इंडियन स्टैटिकल सर्विस अधिकारी जयप्रकाश साह ने बताया कि वो पश्चिमी चंपारण के मझौलिया प्रखंड के जौकटिया पंचायत के रहने वाले हैं. उनके पिता बढ़ई का काम करते हैं. उनकी मां बकरी चराया करती थीं. परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद उन्होंने बताया था कि वह संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की तैयारी करने के लिए चार साल से घर नहीं गए थे.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मां को पता ही नहीं बेटा क्या बन गया है
यूपीएससी का जब रिजल्ट आये और जयप्रकाश अधिकारी बन गए तो उनके दोस्त काफी खुश हुए. उन्हें पता था कि जयप्रकाश ने कितनी बड़ी सफलता पाई है. लेकिन उनकी मां को नहीं पता था कि बेटा अब क्या बन गया है.
पढ़ाई- लिखाई के बारे में जानिये
इंडियन स्टैटिकल सर्विस अधिकारी बने जयप्रकाश साह ने बारहवीं तक की पढ़ाई गांव में रह कर ही पूरी की. इसके बाद उन्होंने पटना साइंस कॉलेज में एडमिशन लिया. फिर उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) से मास्टर ऑफ अकाउंटिंग (MAC) की डिग्री हासिल की. लेकिन इसके बाद जयप्रकाश ने एक कंपनी में फ्रीलांसर के तौर पर काम करते हुए अपनी पढ़ाई के लिए खर्च निकालने लगे.
इसे भी पढ़ें: Success Story: बिहार के लाल ने किया कमाल, गांव में पढ़ाई कर BARC में बने वैज्ञानिक…