24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालटेन युग खत्म, पीएम मोदी के कार्यकाल में बढ़ा देश का सम्मान, वाल्मिकीनगर में बोले सीएम नीतीश कुमार

लालटेन युग खत्म हो चुका. हम लोग विकाश करना चाहते हैं, कुछ लोग विनाश करना चाहते हैं. पीएम मोदी के कार्यकाल में देश का सम्मान बढ़ा है. यह बातें सीएम नीतीश कुमार ने वाल्मीकिनगर में जनसभा को संबोधित करते हुए कही

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र के मैनाटांड़ पहुंचे. जहां उन्होंने जदयू उम्मीदवार सुनील कुमार के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की. साथ ही लालू यादव और राजद पर खूब बरसे.

लालटेन युग खत्म

नीतीश कुमार ने कहा कि पूरे बिहार के टोले-टोले में बिजली जल रही है. लालटेन युग का अंत हो गया. महागठबंधन वाले नेता आज लालटेन की बात कर रहे हैं. यह सब आप जनता समझ रहे हैं. हम लोग विकास करना चाहते हैं लेकिन हमारे जो विपक्षी हैं वह विनाश करना चाहते हैं. उनके लिए उनका परिवार बेटी बेटा पति पत्नी ही है. हमारे लिए पूरा बिहार परिवार है.

सीएम ने बिना किसी का नाम लिए इशारों में राजद सुप्रीमो पर हमला करते हुए कहा कि कुछ लोग राजनीति में धन कमाने के लिए ही आते हैं. महात्मा गांधी भी सत्ता में बैठकर धन कमाने को पाप मानते थे.

सीएम ने की पीएम मोदी की तारीफ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए सीएम ने कहा कि आज मोदी सरकार के कार्यकाल में पूरे विश्व में देश की इज्जत बढ़ी है. आतंकी हमलों के खिलाफ प्रधानमंत्री की कार्रवाई से आज पूरे देश और सभी देशवासियों का सिर ऊंचा हो गया है. किसान सम्मान निधि योजना की प्रशंसा करते हुए कहा कि कृषि के क्षेत्र में ये योजना सबसे ज्यादा मददगार साबित हो रही है. देश में कुछ लोग किसानों के पूर्ण कर्जमाफी की बात कहते हैं लेकिन इसे लागू करना उतना आसान नहीं है.

कुछ लोग माल कमाने के लिए चाहते हैं सत्ता

नीतीश ने कहा कि सड़क और पुल निमार्ण में हमें केंद्र सरकार का पूरा सहयोग मिला है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव व पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का बिना नाम लिए हुए कहा कि कुछ लोग माल कमाने के लिए किसी तरह सत्ता में आना चाह रहे हैं. जब फंसते हैं तो संविधान बचाने की बात कहते हैं.

मोदी सरकार में देश का सम्मान बढ़ा

सीएम ने कहा कि नरेन्द्र मोदी की सरकार में देश की प्रतिष्ठा बढ़ी है. जिस तरह से आतंकवाद पर सख्त कार्रवाई हुई है, उससे आत्मविश्वास बढ़ा है. मोदी सरकार की सबका साथ सबका विकास की नीति की चर्चा करते हुए कहा कि उनकी सरकार न्याय के साथ विकास के एजेंडे पर पहले से काम कर रही है.

Also Read: सारण लोकसभा सीट पर वोटरों में उत्साह, बूथों पर लगी लंबी कतार, बीजेपी ने आरजेडी पर लगाए आरोप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें